Indore AC Passenger Bus Fire in Ashoknagar : मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में शनिवार रात एक भीषण हादसा हो गया। शिवपुरी जिले के पिछोर से इंदौर जा रही एक यात्री बस में अचानक आग लग गई। बस 10 मिनट में जलकर खाक हो गई।
Ashoknagar News : मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में शनिवार देर रात भीषण हादसा हो गया। चलती हुई एक एसी लग्जरी बस में आ ग लग गई और कुछ ही देर में आग इतनी भयानक भड़की की 10 मिनट के अंदर पूरी बस जलकर खाक हो गई। बता दें कि अंदर कई सवारी सवार थीं, हालांकि शुरूआती खबर के मुताबिक, हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं खबर लगते ही जिला प्रशासन और रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद हैं।
अशोकनगर जिले के ईसागढ़ रोड पर हुआ हादसा
दरअसल, यह दर्दनाक हादसा शनिवार रात करीब 8 से 9 बजे के बीच अशोकनगर जिले के ईसागढ़ रोड पर बमनावर गांव के पास हुआ। जहां कमला ट्रैवल्स की एसी बस इंदौर जा रही थी, जो तेज लपटों में जलकर पूरी तरह खाक हो चुकी है। बताया जाता है कि आग इतनी विकराल थी की दमकल विभाग की गाड़ियां बुझाने मौके पर पहुंची, लेकिन गाड़ियों का पानी खत्म हो गया, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
बस के कांच-खिड़कियां तोड़कर यात्रियों को निकाला
बता दें कि बस के चालक और उसमें सवार एक पुलिसकर्मी ने आग लगते ही बस के कांच-खिड़कियां तोड़कर फटाफट यात्रियों को बाहर निकाला। दोनों ने अपनी जान की परवाह किए बिना आग से जलती बस में घुस गए और यात्रियों को बाहर न अगर जसी सी देर हो जाती तो मरने वालों की संख्या बढ़ जाती। वहीं स्थानीय लोगों ने बिना देर किए, लोगों को बस से निकाला। हादसे की खबर लगते ही दो थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची और राहत एंव वचाव का कार्य शुरू किया।
बस में आग लगने का क्या है कारण?
पुलिस शुरूआती जांच में सामने आया है कि बस में यह भयानक आग शॉट सर्किट की जवह से लगी होगी। हालांकि अभी आग लगने सही जानकारी नहीं है। बस में सवार हेड कॉन्स्टेबल रघुवंशी बताया कि मैंने और ड्राइवर ने जलती बस से एक बाद एक सवारी को बाहर निकाला। इसके अलावा एक फिर जाकर चेक किया कहीं आग ह जाकर चेक किया कि कोई रहे तो नहीं गया। अंदर कोई भी व्यक्ति नहीं था। यात्री बाहर निकले ही थे के इतने में बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। लगभग 10 मिनट में पूरी बस में आग लग गई।
