Andhra Pradesh Bus Fire: आंध्र प्रदेश के करनूल जिले में शुक्रवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया। हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही कावेरी ट्रैवल्स की चलती वोल्वो बस में अचानक आग लग गई। इस हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई है। 

Andhra Pradesh Bus Fire: आंध्र प्रदेश के करनूल जिले में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही कावेरी ट्रैवल्स की चलती वोल्वो बस में अचानक से भयंकर आग लग गई है। बताया जा रहा है कि बस एक दोपहिया वाहन से टकराने के बाद आग की चपेट में आ गई। बता दें कि हादसे के समय बस में ड्राइवर और असिस्टेंट समेत कुल 41 यात्री सवार थे। आग लगते ही पूरे बस में अफरातफरी मच गई। अब तक 15 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है और फिलहाल कूलिंग का काम जारी है।

हादसे में 20 लोगों की मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज करीब 3 बजे हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही कावेरी ट्रैवल्स की एक वोल्वो बस एक दोपहिया वाहन से टकरा गई। बस के नीचे फंसने से आग लग गई। एसी बस में बैठे यात्रियों को खिड़कियां तोड़कर बाहर निकलना पड़ा। जो यात्री शीशे तोड़कर बाहर निकले वह अब सुरक्षित हैं। इस हादसे में 20 लोगों की जलकर मौत हो गई। कुरनूल की जिला कलेक्टर ए. सिरी ने बताया कि अब तक 11 शवों की पहचान की जा चुकी है, जबकि बाकी 9 शवों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह हादसा बहुत ही दुखद और सदमे वाला है। सीएम ने उन परिवारों के प्रति संवेदना जताई जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। उन्होंने कहा कि सरकार घायलों और प्रभावित परिवारों को हर तरह की मदद देगी।

Scroll to load tweet…

यह भी पढ़ें: डिजिटल अरेस्ट में लुटा बुजुर्ग दंपति, 2 महीने तक जाल में फंसाकर रखा-ठगा 58 करोड़

घायलों व पीड़ितों को आवश्यक मदद देने के आदेश दिए

उन्होंने मुख्य सचिव और अन्य अधिकारियों से बात कर पूरी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने सभी उच्च-स्तरीय एजेंसियों को घटनास्थल पर जाकर बचाव कार्य करने और घायलों व पीड़ितों को आवश्यक मदद देने के आदेश दिए। साथ ही उन्होंने मृतकों की संख्या बढ़ने से रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने का सुझाव भी दिया। पूर्व मुख्यमंत्री और वाईएसआरसीपी अध्यक्ष वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने भी इस हादसे पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दुखद है और उन्होंने अपने बयान में मृतकों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की।