पाकिस्तान गई अंजू लौटी भारत: लेकिन पति-बच्चों से नहीं मिल सकती...बॉर्डर पर ही बना ठिकाना

Published : Nov 29, 2023, 06:18 PM ISTUpdated : Nov 29, 2023, 06:37 PM IST
Anju returns India

सार

राजस्थान के अलवर जिले भागकर पाकिस्तान गई अंजू उर्फ फातिमा अब भारत लौट आई है। फिलहाल उसे अटारी बॉर्डर पर बीएसएफ कैंप में रखा गया है। जहां उससे पूछताछ की जा रही है। अंजू अपने बच्चों से मिले आई है। 

अमृतसर/अजमेर. पंजाब के बाघा बॉर्डर से बड़ी खबर सामने आई है। राजस्थान के अलवर जिले से भाग कर पाकिस्तान गई अंजू उर्फ फातिमा लौट आई है। बताया जा रहा है कि अंजू का पाकिस्‍तानी पति नसरुल्लाह उसे वाघा बार्डर पर छोड़ने आया था। इतना ही नहीं नसरुल्लाह ने दावा किया है कि अंजू अपने बच्‍चों से मिलने के लिए भारत आई है। अंजू की यह खबर उसके परिवार तक पहुंच गई है।

बच्चों से मिलने के बाद फिर पाकिस्तान लौटेगी अंजू

पाकिस्तानी पति नसरुल्लाह ने एक यूट्यूब चैनल पर दिए इंटरव्यू में यह दावा किया है कि वह खुद अंजू को बॉर्डर के पास छोड़कर आया है । हालांकि अंजू अभी बीएसएफ कैंप में बताई जा रही है, बताया जा रहा है उसे वहां पूछताछ की जा रही है।‌ पति नसरुल्लाह का दावा है कि पुराने पति और दो बच्चों से मिलने के बाद वह जल्द ही पाकिस्तान लौट आएगी, पाकिस्तान में मैं उसका इंतजार कर रहा हूं।

फेसबुक पर प्यार के बाद प्रेमी से मिलने गई थी पाकिस्तान

दरअसल अंजू राजस्थान के अलवर जिले में रहने वाले अरविंद नाम के युवक की पत्नी थी। वह अपनी सहेली से मिलने के नाम पर जयपुर आई थी । जयपुर में कुछ शॉपिंग करने के बाद वह अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से मिलने पाकिस्तान चली गई । वाघा बॉर्डर पार करने के साथ ही उचित दस्तावेज लेकर वह पाकिस्तान की तरफ गई और वहां पर अपने फेसबुक दोस्त नसरुल्लाह से उसने शादी कर ली। नसरुल्लाह से शादी करने से पहले उसने मुस्लिम धर्म अपनाया और वह अंजू से फातिमा बन गई। उसके बाद उसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर आए। जिसमें वह अपने नए पति और उसके परिवार के साथ दिखाई दी।

पति ने अंजू के खिलाफ राजस्थान में दर्ज कराया है केस

उधर इस सब बवाल के बाद अंजू के पहले पति अरविंद ने अलवर शहर के एक पुलिस थाने में अंजू के खिलाफ जालसाजी करने और धोखा देने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया।‌ अरविंद का कहना था कि उसने तलाक नहीं दिया और उसके बावजूद भी दूसरी शादी कर ली।‌

अंजू बार-बार लगाती रही एक ही गुहार

इस बीच अंजू के कुछ वीडियो सामने आए, उसने कहा वह अपनी बच्चों से मिलना चाहती है और बच्चों से मिलने के लिए वह जल्द ही भारत लौटेगी। अब पाकिस्तान से नसरुल्लाह का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है , जिसमें उसने कहा है कि वह नवंबर के अंत तक भारत पहुंच जाएगी।‌ वह उसे वहां तक छोड़कर आया है। नसरुल्लाह ने कहा उसे उम्मीद है कि भारत सरकार और पुलिस उसे सुरक्षा प्रदान करेगी। वह अपने बच्चों से मिलने के बाद जल्द ही वापस लौट आएगी। हालांकि राजस्थान में एंट्री करने के बाद फिलहाल अंजू के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आ रही है।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद
जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल