पाकिस्तान गई अंजू लौटी भारत: लेकिन पति-बच्चों से नहीं मिल सकती...बॉर्डर पर ही बना ठिकाना

राजस्थान के अलवर जिले भागकर पाकिस्तान गई अंजू उर्फ फातिमा अब भारत लौट आई है। फिलहाल उसे अटारी बॉर्डर पर बीएसएफ कैंप में रखा गया है। जहां उससे पूछताछ की जा रही है। अंजू अपने बच्चों से मिले आई है।

 

अमृतसर/अजमेर. पंजाब के बाघा बॉर्डर से बड़ी खबर सामने आई है। राजस्थान के अलवर जिले से भाग कर पाकिस्तान गई अंजू उर्फ फातिमा लौट आई है। बताया जा रहा है कि अंजू का पाकिस्‍तानी पति नसरुल्लाह उसे वाघा बार्डर पर छोड़ने आया था। इतना ही नहीं नसरुल्लाह ने दावा किया है कि अंजू अपने बच्‍चों से मिलने के लिए भारत आई है। अंजू की यह खबर उसके परिवार तक पहुंच गई है।

बच्चों से मिलने के बाद फिर पाकिस्तान लौटेगी अंजू

Latest Videos

पाकिस्तानी पति नसरुल्लाह ने एक यूट्यूब चैनल पर दिए इंटरव्यू में यह दावा किया है कि वह खुद अंजू को बॉर्डर के पास छोड़कर आया है । हालांकि अंजू अभी बीएसएफ कैंप में बताई जा रही है, बताया जा रहा है उसे वहां पूछताछ की जा रही है।‌ पति नसरुल्लाह का दावा है कि पुराने पति और दो बच्चों से मिलने के बाद वह जल्द ही पाकिस्तान लौट आएगी, पाकिस्तान में मैं उसका इंतजार कर रहा हूं।

फेसबुक पर प्यार के बाद प्रेमी से मिलने गई थी पाकिस्तान

दरअसल अंजू राजस्थान के अलवर जिले में रहने वाले अरविंद नाम के युवक की पत्नी थी। वह अपनी सहेली से मिलने के नाम पर जयपुर आई थी । जयपुर में कुछ शॉपिंग करने के बाद वह अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह से मिलने पाकिस्तान चली गई । वाघा बॉर्डर पार करने के साथ ही उचित दस्तावेज लेकर वह पाकिस्तान की तरफ गई और वहां पर अपने फेसबुक दोस्त नसरुल्लाह से उसने शादी कर ली। नसरुल्लाह से शादी करने से पहले उसने मुस्लिम धर्म अपनाया और वह अंजू से फातिमा बन गई। उसके बाद उसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर आए। जिसमें वह अपने नए पति और उसके परिवार के साथ दिखाई दी।

पति ने अंजू के खिलाफ राजस्थान में दर्ज कराया है केस

उधर इस सब बवाल के बाद अंजू के पहले पति अरविंद ने अलवर शहर के एक पुलिस थाने में अंजू के खिलाफ जालसाजी करने और धोखा देने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया।‌ अरविंद का कहना था कि उसने तलाक नहीं दिया और उसके बावजूद भी दूसरी शादी कर ली।‌

अंजू बार-बार लगाती रही एक ही गुहार

इस बीच अंजू के कुछ वीडियो सामने आए, उसने कहा वह अपनी बच्चों से मिलना चाहती है और बच्चों से मिलने के लिए वह जल्द ही भारत लौटेगी। अब पाकिस्तान से नसरुल्लाह का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है , जिसमें उसने कहा है कि वह नवंबर के अंत तक भारत पहुंच जाएगी।‌ वह उसे वहां तक छोड़कर आया है। नसरुल्लाह ने कहा उसे उम्मीद है कि भारत सरकार और पुलिस उसे सुरक्षा प्रदान करेगी। वह अपने बच्चों से मिलने के बाद जल्द ही वापस लौट आएगी। हालांकि राजस्थान में एंट्री करने के बाद फिलहाल अंजू के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आ रही है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर
Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts