
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां लापता हुई एक युवती की लाश मिलने के बाद उसके चार-चार दावेदार आ गए हैं। चारों पक्ष युवती के शव के लिए दावा कर रहे हैं। अब डीएनए टेस्ट के बाद ही पूरी स्थिति साफ हो पाएगी।
15 नवंबर को लापता हुई थी युवती
दरअसल युवती 15 नवंबर को लापता हो गई थी लेकिन पुलिस ने मामले में लापरवाही बरती। इसके बाद परिजनों ने खुद के स्तर पर तलाश की। युवती के मामा का कहना है कि युवती के साथ 2021 में गैंगरेप हुआ था। युवती के साथ गैंगरेप करने वाले आरोपी मुकेश और राम सिंह लगातार धमकियां दे रहे थे।
परिवार को गैंगरेप के आरोपियों पर मर्डर का शक
ऐसे में पूरे परिवार को शक है कि इन दोनों ने मिलकर ही उसकी हत्या कर दी। इसके बाद युवती की लाश मिली तो उन्होंने इसकी सूचना लड़की के मामा को दी। इसके बाद गुमशुदगी के आधार पर पुलिस ने लड़की के मामा को बुलाया तो उन्होंने इसकी शिनाख्त तो कर ली लेकिन इसके बाद भी तीन और परिवार हैं जो दावा कर रहे हैं कि यह उनकी बेटी की लाश है। फिलहाल डीएनए टेस्ट के बाद ही पुलिस परिजनों का पता करेगी और शव को सुपुर्द किया जाएगा।
बाल और नाखूनों के सैंपल लेकर होगी जांच
आपको बता दें कि इसके तहत अलग-अलग पक्षों से उनके बाल और नाखूनों के सैंपल लिए जाएंगे। ये सैंपल शव के सैंपल से मैच किए जाएंगे। इसके सैंपल मैच होंगे उन्हें ही शव दिया जाएगा। पुलिस को अब डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट का इंतजार है। फिलहाल पुलिस मामले में रिपोर्ट की आधार पर आगे की तफ्तीश भी करेगी।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।