राजस्थान में आया अनोखा मामला, लाश 1 और दावेदार 4...डीएनए टेस्ट से होगा खुलासा

राजस्थान के जयपुर में एक युवती की लाश मिली है। अब उस लाश के चार-चार दावेदार आ गए है। चारों युवती को अपनी बेटी की लाश बता रहे हैं। अब डीएनए टेस्ट से पुलिस असली दावेदार का पता लगाएगी। 

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां लापता हुई एक युवती की लाश मिलने के बाद उसके चार-चार दावेदार आ गए हैं। चारों पक्ष युवती के शव के लिए दावा कर रहे हैं। अब डीएनए टेस्ट के बाद ही पूरी स्थिति साफ हो पाएगी।

15 नवंबर को लापता हुई थी युवती
दरअसल युवती 15 नवंबर को लापता हो गई थी लेकिन पुलिस ने मामले में लापरवाही बरती। इसके बाद परिजनों ने खुद के स्तर पर तलाश की। युवती के मामा का कहना है कि युवती के साथ 2021 में गैंगरेप हुआ था। युवती के साथ गैंगरेप करने वाले आरोपी मुकेश और राम सिंह लगातार धमकियां दे रहे थे।

Latest Videos

परिवार को गैंगरेप के आरोपियों पर मर्डर का शक
ऐसे में पूरे परिवार को शक है कि इन दोनों ने मिलकर ही उसकी हत्या कर दी। इसके बाद युवती की लाश मिली तो उन्होंने इसकी सूचना लड़की के मामा को दी। इसके बाद गुमशुदगी के आधार पर पुलिस ने लड़की के मामा को बुलाया तो उन्होंने इसकी शिनाख्त तो कर ली लेकिन इसके बाद भी तीन और परिवार हैं जो दावा कर रहे हैं कि यह उनकी बेटी की लाश है। फिलहाल डीएनए टेस्ट के बाद ही पुलिस परिजनों का पता करेगी और शव को सुपुर्द किया जाएगा।

पढ़ें शादी से लौट रहे तीन भाइयों की कार ट्रक में घुसी, 30 फीट तक घसीटते चले गए, कटर से काटकर टुकड़ों में निकाले गए शव

बाल और नाखूनों के सैंपल लेकर होगी जांच
आपको बता दें कि इसके तहत अलग-अलग पक्षों से उनके बाल और नाखूनों के सैंपल लिए जाएंगे। ये सैंपल शव के सैंपल से मैच किए जाएंगे। इसके सैंपल मैच होंगे उन्हें ही शव दिया जाएगा। पुलिस को अब डीएनए टेस्ट की रिपोर्ट का इंतजार है। फिलहाल पुलिस मामले में रिपोर्ट की आधार पर आगे की तफ्तीश भी करेगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh Death News: जब नवजोत सिंह सिद्धू ने मांगी थी मनमोहन सिंह से माफी #Shorts
Manmohan Singh: कांग्रेस मुख्यालय ले जाया गया मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द