राजस्थान में किस सांसद की चमकेगी किस्मत, चार सांसदों की सीट पर गिरा वोट प्रतिशत

Published : Nov 29, 2023, 03:16 PM IST
mps voting01

सार

राजस्थान में विधायकी का चुनाव लड़ने वाले किस सांसद की किस्मत चमकेगी। राजस्थान के 8 सांसदों ने यहां चुनाव लड़ा था जिसमें से चार की सीटों पर वोटिंग प्रतिशत में गिरावट देखने को मिली है।  

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान हो गया। इसके बाद अब सबकी निगाहें 3 दिसंबर यानि मतगणना के दिन पर टिकी हुई है। राजस्थान में इस बार का चुनाव बेहद रोचक माना जा रहा है क्योंकि इस बार विधानसभा के चुनाव की दौड़ में केवल विधायक ही नहीं बल्कि कई सांसद भी है। इनमें सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दीया कुमारी, किरोड़ीलाल मीणा, बाबा बालकनाथ,भागीरथ चौधरी, देवजी पटेल, हनुमान बेनीवाल और नरेंद्र खीचड़ शामिल है।

चार सांसदों की सीट पर मतदान प्रतिशत घटा
इन आठ सांसद में से चार ऐसे हैं जिनकी सीट पर पिछले 2018 के विधानसभा चुनाव की तुलना में मतदान का प्रतिशत घटा है लेकिन यदि उनके जीते हुए लोकसभा चुनाव की बात की जाए तो मतदान प्रतिशत बढ़ा है। बात करें यदि राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की तो पिछले चुनाव में उनकी विधानसभा सीट झोटवाड़ा में मतदान का प्रतिशत 72.40 था। जो इस बार 71% के करीब आ चुका है।

दीया कुमारी, किरोड़ी लाल और बालकनाथ की सीट पर भी बढ़ी वोटिंग 
सांसद दीया कुमारी की विधानसभा सीट विद्याधर नगर में पिछली बार मतदान का प्रतिशत 70.30% था जो इस बार 72.58 प्रतिशत, किरोड़ी लाल मीणा की सीट सवाई माधोपुर में पिछले साल मतदान प्रतिशत 69.30 से बढ़कर 70.27, बालकनाथ की तिजारा सीट पर पिछली बार मतदान 82.30 प्रतिशत था जो इस बार 85% से ज्यादा हो चुका है।

सांसद हनुमान बेनीवाल की सीट पर भी कम वोटिंग
भागीरथ चौधरी की विधानसभा सीट पर पिछले साल मतदान 74.70% था जो इस बार 76.18, नरेंद्र कुमार की मंडावा सीट पर पिछले साल मतदान 74.20 था जो इस बार 73.99%, देवजी पटेल का मतदान प्रतिशत 81.40 से 80.85, सांसद हनुमान बेनीवाल की सीट का मतदान प्रतिशत पिछले साल 75% से ज्यादा था जो इस बार 72 प्रतिशत तक रह गया। राजनीतिक जानकारों की माने तो नरेंद्र कुमार और सांचौर की सीट पर कड़ा मुकाबला है बाकी सीटों पर भाजपा की स्थिति मजबूत दिख रही है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची