सार
राजस्थान के डूंगरपुर में कार और ट्रक की टक्कर में तीन भाइयों की जान चली गई। तीनों कार से शादी समारोह से लौट रहे थे तभी हादसा हो गया।
डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले में देर रात एक सड़क हादसे में एक ही पल में ही तीन परिवारों की खुशियां छिन गईं। सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों चचेरे भाई थे और अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होकर देर रात कार से वापस घर लौट रहे थे, तभी हादसा हो गया।
करीब 30 फीट तक घसीटता ले गया कार
शादी समारोह से लौटने के दौरान उनकी कार को सामने से आ रहे ट्रन ने टक्कर मार दी थी। जोरदार टक्कर में कार का अगला हिस्सा ट्रक के नीचे फंस गया और इससे उनकी कार करीब 30 फीट तक घसीटती चली गई। जब पुलिस ने कार निकाली तब तक तीनों भाइयों के टुकड़े हो चुके थे। इस घटना के बाद से घर में कोहराम मचा हुआ है। उधर, चालक ट्रक छोड़कर फरार है। जिले के बिछीवाड़ा थाना इलाके में देर रात करीब 2:00 बजे के आसपास घटना हुई है।
शादी से लौट रहे थे तीनों चचेरे भाई
पुलिस ने बताया कि कार में पंकज, अक्षय और महेश नाम के युवक बैठे थे। तीनों की उम्र 25 से 30 साल के बीच की थी। तीनों चचेरे भाई थे। तीनों कोतवाली इलाके में अपने एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होकर कार से वापस लौट रहे थे। जिस कार में तीनों भाई सवार थे उस कार को सामने से तेज रफ्तार ट्रक ने बुरी तरह टक्कर मार दी थी।
पढ़ें 5 साल के बच्चे के सिर के ऊपर से निकला स्कूल बस का पहिया: मासूम की खोपड़ी के हो गए टुकड़े-टुकड़े
शव देखकर कलेजा दहल गया
पुलिस ने बुधवार को तीनों के परिवार वालों को इस बारे में सूचना दी तो परिवार वाले अस्पताल पहुंचे। बेटों के शव की हालत देखकर उनका कलेजा दहल गया। पुलिस ने बताया तीनों चचेरे भाई थे और एक ही परिवार में रहते थे। अक्सर तीनों साथ ही आते जाते थे। तीनों में बहुत अच्छा भाईचारा था। अब तीनों भाइयों का एक साथ ही अंतिम संस्कार किया गया।
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। उसे घटनास्थल के आसपास के इलाके में तलाशा जा रहा है। ट्रक और कर को जब्त करके थाने में रखवाया गया है। ट्रक के चेचिस नंबर के आधार पर ट्रक मालिक की तलाश की जा रही है।