इस इंस्पेक्टर के कायल हैं मंत्री से लेकर एसपी-कमिश्नर तक, खुद सुन लीजिए वो आवाज

राजस्थान पुलिस मंगलवार से लेकर गुरुवार तक तीन दिवसीय राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस मना रही है। इस बीच इंस्पेक्टर विक्रम सिंह चारण चर्चा में आ गया। जिसके लिए कमिश्नर से लेकर कांस्टेबल तक वंस मोर-वंस मोर करते रहे।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jun 13, 2024 10:32 AM IST / Updated: Jun 13 2024, 06:27 PM IST

जयपुर. कहते हैं अगर शौक जिंदा है तो इंसान की हस्ती जिंदा है। शौक अगर पुलिस की ड्यूटी वाले व्यक्ति का हो तो उस शौक को पूरा करने के लिए समय से भी लड़ना पड़ता है। कुछ ऐसा ही मामला है राजस्थान पुलिस के एक इंस्पेक्टर का। इंस्पेक्टर का नाम है विक्रम सिंह चारण है और वे फिलहाल जोधपुर शहर में पुलिस कमिश्नरेट में तैनात है।

राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस दिखाया हुनर

Latest Videos

दरअसल राजस्थान पुलिस मंगलवार से लेकर गुरुवार तक तीन दिवसीय राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस मना रही है। हर शहर में अलग-अलग आयोजन पुलिस के द्वारा किए जा रहे हैं । इसी तरह का एक आयोजन कल शाम को जोधपुर में हुआ । जोधपुर पुलिस कमिश्नर से लेकर कांस्टेबल तक हर व्यक्ति इस आयोजन में शामिल हुआ ।

कमिश्नर से लेकर कांस्टेबल तक वंस मोर कहते रहे...

इस आयोजन में माता का थान थाने के इंस्पेक्टर विक्रम सिंह चारण ने ....तेरी बिंदिया रे गाना.... मेल और फीमेल दोनों वॉइस में गाया । एक ही गाने को कई बार इसलिए गाना पड़ा क्योंकि कमिश्नर से लेकर कांस्टेबल तक वंस मोर कहते रहे.....। उसके बाद कमिश्नर ने खुश होकर इंस्पेक्टर विक्रम को ₹5000 का इनाम देने के लिए कहा ।

शौक बड़ी चीज है...

विक्रम सिंह ने कहा गाने का शौक बचपन से ही था । घर में होने वाली छोटे-मोटे आयोजन में गाना गाते थे । फिर पढ़ाई शुरू हुई और नौकरी लगी । अब इंस्पेक्टर का काम ऐसा है खाने के लिए भी वक्त निकालना पड़ता है। शौक के बारे में तो सोचिए ही मत.....। लेकिन खाने से पहले मैं मेरे गाने का शौक जरूर पूरा करता हूं।

सुनिए इंस्पेक्टर वो वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE : 45th FIDE Chess Olympiad चैंपियनों से ख़ास बातचीत
छतरपुर में क्लास में घुसा नॉटी मंकी, मचाता रहा उत्पात #Shorts
अब क्या करेंगी CM Atishi ? क्या दिल्ली वाले देखेंगे एक नया सियासी ड्रामा
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
'दलालों और दामादों...' कांग्रेस को तीर की तरह चुभेगा PM Modi का यह बयान । Haryana Election