फरियाद लेकर आई लड़की से हुआ IAS अफसर को प्यार, दिलचस्प है इश्क की कहानी

Published : Dec 18, 2024, 10:45 AM ISTUpdated : Dec 18, 2024, 10:54 AM IST
ias love

सार

राजस्थान के IAS अधिकारी संजय कुमार खत्री को अपनी ही फरियादी से प्यार हो गया। दिल्ली में UPSC की तैयारी के दौरान हुई मुलाकात दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई।

जयपुर. IAS जैसे अधिकारियों की लव स्टोरी के कई किस्से आपने सुने होंगे। लेकिन क्या ऐसा कोई किस्सा सुना है जिसमें कोई फरियादी अपनी फरियाद लेकर अधिकारी के पास पहुंचती है और उस अधिकारी को फरियादी से अपनी पुरानी दोस्ती की याद आते ही इश्क हो जाता है फिर दोनों शादी कर लेते हैं। यह लव स्टोरी है IAS संजय कुमार खत्री की। जो मूल रूप से राजस्थान के बाड़मेर जिले के रहने वाले हैं।

गांव में पढ़ाई करके IAS बने संजय कुमार

IAS संजय कुमार खत्री ने अपनी आठवीं तक की पढ़ाई तो गांव में पूरी की और इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए जयपुर आ गए। यहां बीए करने के बाद इन्होंने RAS की परीक्षा पास की। इसके बाद इन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास की और फिर उन्हें ट्रेनिंग करने के बाद उत्तर प्रदेश कैडर मिला।

फरियादी लड़की से ऐसे हुई पहली मुलाकात

यहां उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में वह डीएम के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। यहां उनकी मुलाकात विजयलक्ष्मी से हुई जो एक फरियाद लेकर ऑफिस पहुंची। उसे देख संजय कुमार को याद आया कि यूपीएससी की तैयारी के दौरान दोनों दिल्ली में मिले। इसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और फिर यह दोस्ती इश्क में बदल गई। दोनों ने शादी कर ली। 

विजयलक्ष्मी ने भी थी यूपीएससी परीक्षा

इसके बाद संजय खत्री पर आरोप लगा कि उन्होंने फरियादी से शादी की। इसके बाद संजय ने इन सभी अफवाहों को खारिज करते हुए बताया कि वह तो विजयलक्ष्मी को कई सालों से जानते थे। दोनों जब दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे तब दोनों की मुलाकात हुई थी। लेकिन विजयलक्ष्मी यूपीएससी की परीक्षा में पास नहीं हुई तो वह वापस गाजीपुर लौटकर आ गई। बरहाल राजस्थान के इस आईएएस अधिकारी की लव स्टोरी वर्तमान समय में एक अनोखी लव स्टोरी मानी जाती है। आज भी जब IAS अधिकारियों की लव स्टोरी का जिक्र होता है तो यह कहानी जरूर जुबां पर आती है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद