
जयपुर. IAS जैसे अधिकारियों की लव स्टोरी के कई किस्से आपने सुने होंगे। लेकिन क्या ऐसा कोई किस्सा सुना है जिसमें कोई फरियादी अपनी फरियाद लेकर अधिकारी के पास पहुंचती है और उस अधिकारी को फरियादी से अपनी पुरानी दोस्ती की याद आते ही इश्क हो जाता है फिर दोनों शादी कर लेते हैं। यह लव स्टोरी है IAS संजय कुमार खत्री की। जो मूल रूप से राजस्थान के बाड़मेर जिले के रहने वाले हैं।
IAS संजय कुमार खत्री ने अपनी आठवीं तक की पढ़ाई तो गांव में पूरी की और इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए जयपुर आ गए। यहां बीए करने के बाद इन्होंने RAS की परीक्षा पास की। इसके बाद इन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास की और फिर उन्हें ट्रेनिंग करने के बाद उत्तर प्रदेश कैडर मिला।
यहां उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में वह डीएम के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। यहां उनकी मुलाकात विजयलक्ष्मी से हुई जो एक फरियाद लेकर ऑफिस पहुंची। उसे देख संजय कुमार को याद आया कि यूपीएससी की तैयारी के दौरान दोनों दिल्ली में मिले। इसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और फिर यह दोस्ती इश्क में बदल गई। दोनों ने शादी कर ली।
इसके बाद संजय खत्री पर आरोप लगा कि उन्होंने फरियादी से शादी की। इसके बाद संजय ने इन सभी अफवाहों को खारिज करते हुए बताया कि वह तो विजयलक्ष्मी को कई सालों से जानते थे। दोनों जब दिल्ली में यूपीएससी की तैयारी कर रहे थे तब दोनों की मुलाकात हुई थी। लेकिन विजयलक्ष्मी यूपीएससी की परीक्षा में पास नहीं हुई तो वह वापस गाजीपुर लौटकर आ गई। बरहाल राजस्थान के इस आईएएस अधिकारी की लव स्टोरी वर्तमान समय में एक अनोखी लव स्टोरी मानी जाती है। आज भी जब IAS अधिकारियों की लव स्टोरी का जिक्र होता है तो यह कहानी जरूर जुबां पर आती है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।