राजस्थान के पाली जिले से बड़ा ही दिलचस्प मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने गांव में रहने वाली अपनी पत्नी को स्मार्ट फोन दिलाया। महिला इंस्टाग्राम पर एक युवक से बातें करने लगी, देखते ही देखते वह प्यार करने लगी और प्रेमी के चेन्नई भाग गई।
पाली. खबर राजस्थान के पाली जिले से है । स्मार्टफोन कितना घातक हो सकता है यह खबर इसकी ओर इशारा करती है। राजस्थान के पाली जिले में रहने वाले एक शख्स ने अपनी पत्नी को खुश करने के लिए स्मार्टफोन दिया । पत्नी ने कुछ दिन तो इस स्मार्टफोन को हाथ ही नहीं लगाया उसने कहा उसे फोन समझ में नहीं आता उसे कीपैड वाला फोन चाहिए । लेकिन पति ने उस फोन में फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउनलोड करके पत्नी को दे दिया पत्नी को इंस्टाग्राम इतना भा गया कि 6 महीने बाद ही वह घर छोड़कर अपने प्रेमी के साथ रहने चली गई । पुलिस वालों ने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन 32 साल की इस महिला ने अपने पति और तीन बच्चियों के लिए भी वापस आने से इंकार कर दिया । राजस्थान के पाली जिले में स्थित एक छोटे से गांव से वह चेन्नई शहर में पहुंच गई और अपने प्रेमी के साथ वही रह रही है ।
मां का तीन बेटियां घर में इंतजार कर रही
इस पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी मिली की पाली शहर में रहने वाली एक महिला जिसकी उम्र 32 साल है। उसकी शादी 10 साल पहले पाली शहर में रहने वाले एक शख्स से हुई थी । वह पाली जिले के एक गांव में रहती थी । 10 साल के दौरान उसे 3 , 6 और 9 साल की तीन बेटियां हुई । कुछ दिन पहले किसी बात को लेकर पति और पत्नी में विवाद हो गया। पति ने उसे खुश करने के लिए उसे ₹15000 का कि स्मार्टफोन लाकर दिया।
चेन्नई के युवक से इंस्टाग्राम पर हो गई थी दोस्ती
पत्नी ने कुछ दिन तक फोन यूज नहीं किया , लेकिन जब फोन यूज़ किया तो ऐसा यूज़ किया कि घर ही छोड़ कर चली गई। पति ने इस मामले में पाली शहर के पुलिस थाने में पत्नी की मिसिंग कंप्लेंट दी। पत्नी को पुलिस चेन्नई से बरामद कर लाई। उसने बताया कि वह चेन्नई में अपने इंस्टाग्राम फ्रेंड के साथ रह रही है और उसी के साथ जीवन बिताना चाहती है। उसने पुलिस को बताया कि वह जब इंस्टाग्राम यूज कर रही थी तो उसकी हर पिक्चर पर चेन्नई में रहने वाला उसका इंस्टाग्राम फ्रेंड लाइक और शेयर करता था । धीरे-धीरे दोनों में पहचान बड़ी उसके बाद दोनों फोन से एक दूसरे से बात करने लगे । कुछ दिन पहले जब पति काम से लौटा तो पता चला पत्नी घर में नहीं है। इधर-उधर तलाश करने के बाद उसे फोन किया तो उसका फोन भी स्विच ऑफ आया। बाद में पुलिस को कंपनदी गई ।
मासूम बच्चियां रोती-बिलखती रहीं...लेकिन मां का दिल नहीं पसीजा
पुलिस ने मिसिंग कंप्लेंट दर्ज की ।लोकेशन, आईडी ट्रेस करने के बाद चेन्नई से उसे दस्तयाब कर लिया । अब पीहर और ससुराल पक्ष दोनों उसे समझाते रहे, लेकिन वह नहीं मानी । अपनी तीन मासूम बेटियों को देखकर भी मां का दिल नहीं पिघला और कानूनन पुलिस को उसे वापस चेन्नई जाने की इजाजत देनी पड़ी । इस हैरान करने वाली घटना के बाद और परिवार में जैसे दुखों का पहाड़ टूट गया है। 3 साल की मासूम बेटी हर कुछ देर में मां के लिए रोती है । लेकिन मां को इस से कोई लेना देना नहीं है। पिता ने काम पर जाना छोड़ दिया है और वह अपनी बेटियों को संभाल रहा है।