कैब बुक करने से पहले महिलाएं पढ़ लें यह खबर, आधी रात को कैब ड्राइवर ने किया ऐसा शर्मनाक कांड की महिला के उड़े होश

Published : May 18, 2023, 04:19 PM IST
cab driver robbed woman in rajasthan

सार

राजस्थान की राजधानी जयपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला और उसके पति को कैब ड्राइवर ने अंधेरे रास्ते में ना सिर्फ वाहन से उतारा बल्कि लूट की वारदात को अंजाम दे फरार हो गया। कैब बुक करने से पहले यह घटना पढ़ लें और हो जाए अलर्ट।

जयपुर (jaipur news). राजस्थान की राजधानी जयपुर के ग्रामीण इलाके कोटपूतली क्षेत्र से यह खबर है। देर रात की घटना के बाद परिवार सदमे में है। महिला के चोटे लगी है और उसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल कोटपुतली कस्बे के लिए आ रही एक महिला के साथ यह घटना घटी है।

घर लौटने के लिए रात में बुक की कैब

कोटपूतली पुलिस ने बताया कि आरती नाम की महिला अपने पति राजू के साथ कोटपूतली कस्बे में रहती है। वह अपने किसी परिचित से मिलने के लिए अलवर जिले के बहरोड़ इलाके में गई थी। बहरोड़ के धारूहेड़ा क्षेत्र से वह वापस कोटपुतली की ओर कल रात आ रही थी। आरती ने एक कार चालक को कोटपुतली तक छोड़ने के लिए कहा था। कार चालक पति और पत्नी दोनों को कोटपुतली छोड़ने के लिए मान गया और अपनी कैब में बैठा लिया।

पूरा किराया लिया पर बीच रास्ते में ही कार से उतारा

कोटपुतली की सीमा में एंट्री करने से पहले ही कार चालक ने पति और पत्नी को अपनी कार से बाहर निकलने के लिए कहा।आरती ने जब विरोध किया तो कार चालक ने गालियां देना शुरु कर दी। पति और पत्नी कार से उतर गए। इससे पहले ही कार चालक ने आरती से बहरोड और कोटपूतली का पूरा किराया ले लिया था।

कैब ड्राइवर ने महिला के साथ किया शर्मनाक कांड

उसके बाद आरती और उसका पति राजू कार से उतरे, आरती ने कार चालक से बीच रास्ते छोड़ने की शिकायत की, लेकिन कार चालक के दिमाग में कुछ और ही चल रहा था। उसने आरती का गला पकड़ा और चलती कार में उसे खींचता हुआ ले गया। करीब 100 मीटर तक ले जाने के बाद उसने आरती को छोड़ा। उसका पर्स, मोबाइल और सोने की चेन लूटी, उसके बाद उसने अपनी कार दौड़ा दी। कुछ दूर जाने के बाद उसने मोबाइल फोन भी सड़क पर फेंक दिया और फरार हो गया।

पीड़ित कपल ने अपने साथ हुई घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। देर रात तक आरोपी का कोई पता नहीं चल सका था। पति पत्नी ने कार के जो नंबर पुलिस को दिए उसी नंबर के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। हालांकि पुलिस का मानना है कि कार के नंबर फर्जी हो सकते हैं। लेकिन यह घटना बेहद हैरान करने वाली है।

इसे भी पढ़ें- स्कूल से पैदल घर लौट रही 11 साल की छात्रा को कैब ड्राइवर ने लिफ्ट का ऑफर देकर गाड़ी में बिठाया, रेप के बाद की हत्या

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज