सार

सिक्किम की राजधानी गंगटोक में एक कैब ड्राइवर ने 11 साल की छात्रा से रेप किया फिर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। स्थानीय लोगों ने आरोपी को सजा दिलाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है।

गंगटोक। सिक्किम की राजधानी गंगटोक में एक कैब ड्राइवर ने स्कूल से घर लौट रही 11 साल की छात्रा के साथ रेप किया। इसके बाद उसने बच्ची की हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगा दिया। आरोपी की उम्र 29 साल है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

घटना सामने आने के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। लोगों ने सड़क पर आकर उग्र विरोध प्रदर्शन किया और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस को बच्ची का शव 14 अप्रैल को मिला था। पुलिस को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट मिली थी।

लिफ्ट का ऑफर देकर गाड़ी में बिठाया था

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बच्ची पैदल स्कूल से घर लौट रही थी। इसी दौरान एक कैब ड्राइवर ने उसे लिफ्ट ऑफर किया। बच्ची ड्राइवर के झांसे में आकर गाड़ी में बैठ गई। इसके बाद उसने एक पेट्रोल पंप पर गाड़ी रोकी और बच्ची के लिए स्नैक्स और जूस लिया।

जंगल में ले जाकर किया रेप

ड्राइवर बच्ची को बहला-फुसलाकर पास के जंगल में ले गया। यहां उसने बच्ची के साथ रेप किया। इसके बाद उसने बच्ची को बेहद बर्बर तरीक से प्रताड़ित किया और उसकी हत्या कर दी। बच्ची घर नहीं लौटी तो परिजनों ने पहले उसकी तलाश की फिर पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसी बीच 14 अप्रैल को बच्ची का शव मिला।

बच्ची की मां ने कहा- हत्यारे को मिले फांसी की सजा

आरोपी के खिलाफ सिक्किम पुलिस ने IPC (Indian Penal Code) की कई धाराओं के साथ पॉक्सो एक्ट (Protection of Children from Sexual Offences) के तहत केस दर्ज किया है। बच्ची की मां ने मांग की है कि आरोपी को फांसी की सजा मिलनी चाहिए।

यह भी पढ़ें- 'लापता' मुकुल रॉय का चला पता: टीएमसी नेता बोले-मैं दिल्ली निजी यात्रा पर आया हूं, कोई खास एजेंडा नहीं है, न बीजेपी में जा रहा

बच्ची की मां ने कहा, "मेरी बच्ची ने जीवन के लिए संघर्ष किया। मरने से पहले उसे प्रताड़ित किया गया। दोषी को भी इसी तरह सजा मिलनी चाहिए। अगर आरोपी को हमारे हवाले किया जाए तो मैं भी उसे उसी तरह प्रताड़ित करूंगी जैसा उसने मेरी बच्ची के साथ किया था।" वहीं, पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच जारी है। दोषी को सजा दिलाई जाएगी।

यह भी पढ़ें- अतीक अहमद-अशरफ हत्याकांड: भारी फोर्स और कैमरे के सामने हुई हत्या पर यूपी पुलिस को मानवाधिकार आयोग की नोटिस, चार हफ्ते में मांगी रिपोर्ट