'द केरल स्टोरी' का नया विवाद: साध्वी प्राची ने सिनेमाघर में दी हेट स्पीच, जयपुर में दर्ज हो गया केस

दा केरला स्टोरी को लेकर पूरे देश में आए दिन कुछ ना कुछ विवाद सामने आ रहे है वहीं अब एक विवाद राजस्थान के जयपुर शहर से सामने आया है। यह विवाद सिनेमा हॉल में फिल्म के शो के दौरान भड़काऊ बयानबाजी के चलते हुआ है। इस मामले में 3 लोगों पर केस दर्ज हुआ है।

जयपुर (jaipur news). पूरे देश में धूम मचा रही फिल्म द केरला स्टोरी को लेकर राजस्थान की राजधानी जयपुर में केस दर्ज किया गया है। जयपुर के विद्याधर नगर थाने में 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इन लोगों में एक महिला भी शामिल है। 14 मई के दिन हुई इस घटना के बाद गुरुवार रात में मुकदमा दर्ज किया गया है, हालांकि अभी तक किसी की भी इस मामले में गिरफ्तारी नहीं हुई है।

फिल्म देखने नेताओं के साथ पहुंचे कई लोग

Latest Videos

दर्ज केस के आधार पर विद्याधर नगर पुलिस ने बताया कि एएसआई मदनलाल ने साध्वी प्राची, नेता भरत शर्मा और एक अन्य के खिलाफ केस दिया है। मदनलाल का कहना है कि 14 मई को सवेरे 9:00 से 12:00 बजे का शो सिनेमा हॉल में बुक किया गया था। पूरे हॉल को ही कुछ लोगों ने बुक किया था और फिल्म दिखाने के लिए वे अपने साथ सैकड़ों लोगों को लेकर आए थे। आगे की सीटों पर कुछ नेता बैठे हुए थे।

मूवी के बाद साध्वी ने दे दिया हेट स्पीच

फिल्म शुरू हुई और खत्म होने तक हूटिंग और कई बार भावनाएं भड़काने वाले नारे लगे। मदनलाल रिपोर्ट में लिखा है कि साध्वी प्राची ने फिल्म खत्म होने के बाद मंच पर जाकर भड़काऊ बयान दिए। उन्होंने धर्म विशेष का नाम लेते हुए कहा कि अभी तो यह लोग 32% तक है। अगर यह लोग 40% हो जाएंगे तो हमारे घर की बहन बेटियां घर से बाहर नहीं निकल पाएंगे। उन्होंने कहा कि आप खुद को भी समझना जरूरी है और अपने अड़ोस पड़ोस में रहने वाले लोगों को भी समझाना बेहद जरूरी है।

बताया जा रहा है कि इस भाषण बाजी के वीडियो वायरल हो गए और इन वायरल वीडियो के आधार पर ही अब पुलिस में है केस दर्ज किया है।

इसे भी पढ़ें- The Kerala Story का स्टेटस लगाने पर लड़के को पीटा, दी मारने की धमकी, राज्यवर्धन राठौड़ बोले- तुष्टिकरण की राजनीति बर्दाशत नहीं करेगी जनता

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़