'द केरल स्टोरी' का नया विवाद: साध्वी प्राची ने सिनेमाघर में दी हेट स्पीच, जयपुर में दर्ज हो गया केस

Published : May 18, 2023, 04:34 PM IST
sadhvi pradhi

सार

दा केरला स्टोरी को लेकर पूरे देश में आए दिन कुछ ना कुछ विवाद सामने आ रहे है वहीं अब एक विवाद राजस्थान के जयपुर शहर से सामने आया है। यह विवाद सिनेमा हॉल में फिल्म के शो के दौरान भड़काऊ बयानबाजी के चलते हुआ है। इस मामले में 3 लोगों पर केस दर्ज हुआ है।

जयपुर (jaipur news). पूरे देश में धूम मचा रही फिल्म द केरला स्टोरी को लेकर राजस्थान की राजधानी जयपुर में केस दर्ज किया गया है। जयपुर के विद्याधर नगर थाने में 3 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। इन लोगों में एक महिला भी शामिल है। 14 मई के दिन हुई इस घटना के बाद गुरुवार रात में मुकदमा दर्ज किया गया है, हालांकि अभी तक किसी की भी इस मामले में गिरफ्तारी नहीं हुई है।

फिल्म देखने नेताओं के साथ पहुंचे कई लोग

दर्ज केस के आधार पर विद्याधर नगर पुलिस ने बताया कि एएसआई मदनलाल ने साध्वी प्राची, नेता भरत शर्मा और एक अन्य के खिलाफ केस दिया है। मदनलाल का कहना है कि 14 मई को सवेरे 9:00 से 12:00 बजे का शो सिनेमा हॉल में बुक किया गया था। पूरे हॉल को ही कुछ लोगों ने बुक किया था और फिल्म दिखाने के लिए वे अपने साथ सैकड़ों लोगों को लेकर आए थे। आगे की सीटों पर कुछ नेता बैठे हुए थे।

मूवी के बाद साध्वी ने दे दिया हेट स्पीच

फिल्म शुरू हुई और खत्म होने तक हूटिंग और कई बार भावनाएं भड़काने वाले नारे लगे। मदनलाल रिपोर्ट में लिखा है कि साध्वी प्राची ने फिल्म खत्म होने के बाद मंच पर जाकर भड़काऊ बयान दिए। उन्होंने धर्म विशेष का नाम लेते हुए कहा कि अभी तो यह लोग 32% तक है। अगर यह लोग 40% हो जाएंगे तो हमारे घर की बहन बेटियां घर से बाहर नहीं निकल पाएंगे। उन्होंने कहा कि आप खुद को भी समझना जरूरी है और अपने अड़ोस पड़ोस में रहने वाले लोगों को भी समझाना बेहद जरूरी है।

बताया जा रहा है कि इस भाषण बाजी के वीडियो वायरल हो गए और इन वायरल वीडियो के आधार पर ही अब पुलिस में है केस दर्ज किया है।

इसे भी पढ़ें- The Kerala Story का स्टेटस लगाने पर लड़के को पीटा, दी मारने की धमकी, राज्यवर्धन राठौड़ बोले- तुष्टिकरण की राजनीति बर्दाशत नहीं करेगी जनता

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज
राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल