बड़ी खबर: राजस्थान में यहां 3 दिन तक बंद रहेगा इंटरनेट, जानिए क्यों सरकार को उठाना पड़ा ये कदम

हरियाणा के भिवानी में जिंदा जलाए गए जुनैद और नासिर का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजस्थान में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। इसे दखते हुए सरकार ने भरतपुर जिले में आज से तीन दिन के लिए इंटरनेट बंद कर दिया है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Feb 28, 2023 11:50 AM IST

भरतपुर. राजस्थान का भरतपुर और हरियाणा का नूह इलाका आपस में सटे हुए हैं। इन दोनों इलाकों में पिछले कुछ दिन से माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। हरियाणा के पुलिस भरतपुर आने से डरती है और भरतपुर की पुलिस हरियाणा जाने में घबरा रही है। भरतपुर की पुलिस को तो हरियाणा में आने पर जान से मारने तक की धमकियां तक मिल गई है। दोनों जगहों पर तनाव का माहौल है और इसके कारण पहले हरियाणा में इंटरनेट बंद किया गया और अब राजस्थान के भरतपुर इलाके में आज से 3 दिन के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है ।भरतपुर में आज , कल और परसों 3 दिन के लिए सभी मोबाइल से इंटरनेट बाधित कर दिया गया है ।

सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए सरकार ने उठाया कदम

Latest Videos

दरअसल, यह पूरा विवाद भरतपुर में रहने वाले जुनैद और नासिर की हत्या को लेकर है। जुनैद और नासिर की हत्या हरियाणा में गौ रक्षकों के द्वारा कर दी गई ,ऐसा पुलिस का मानना है। भरतपुर पुलिस ने इसी दिशा में जांच पड़ताल शुरू कर दी है और 10 से 12 लोग नामजद किए हैं। जिनमें से अधिकतर हरियाणा में गौ रक्षा दलों से जुड़े हुए हैं।

हरियाणा में जिंदा जलाए गए थे जुनैद और नासिर

जुनेद जिस पर गौ तस्करी के 5 केस थे। वह राजस्थान सरकार के 5000 का इनामी भी था उसे और उसके साथी को हरियाणा में मार दिया गया। माहौल खराब ना हो इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दोनों परिवारों को 15-15 लाख रुपए की आर्थिक मदद की, एवं स्थानीय मंत्री जाहिदा ने दोनों परिवारों को अपने पास से पांच 5 लाख की मदद और दी । दोनों परिवारों के एक आश्रित को सरकारी नौकरी देने की बात भी कही, लेकिन उसके बावजूद भी भरतपुर के पहाड़ी गोपालगढ़ और कुछ इलाकों में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।

भरतपुर में गहलोत सरकार को इस बात का है डर

भरतपुर जिला प्रशासन का कहना है कि हरियाणा में भी भरतपुर से सटे हुए इलाके में पुलिस ने सख्ती कर रखी है । वहां पर इंटरनेट बंद कर दिया गया है । ऐसे में भरतपुर के चिन्हित इलाके में भी इंटरनेट बंद कर दिया गया है । क्योंकि दोनों राज्यों से कुछ समाज कंटक लोग सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान बाजी वाले मैसेज भेज रहे हैं। जिससे बार-बार माहौल खराब होने की संभावना बन रही है।

चप्पे-चप्पे पर तैनात हुई पुलिस

ऐसे में आज मंगलवार 11:00 बजे से गुरुवार सवेरे 11:00 बजे तक के लिए पहाड़ी, गोपालगढ़ ,कामा और आसपास के इलाके में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। भरतपुर पुलिस की अधिकतर टीमें इन्हीं इलाकों में आगामी आदेशों तक तैनात कर दी गई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला