साल 2023 का राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर चुका है (RBSE 10th 12th Exam 2023)। इस बार 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम के लिए कड़ी गाइ़लाइन बनी है। अगर एक गलती की तो परीक्षा हॉल से सीधे छात्र घर पहुंचेंगे।
जयपुर. होली के त्यौहार के तुरंत बाद माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के द्वारा आयोजित कराई जाने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षा शुरू हो रही है। राजस्थान में परीक्षा में पेपर लीक होने के मामले में बदनाम है ,इसलिए इस बार दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं में भी इतनी तगड़ी सख्ती कर दी गई है । कि नकल करना तो दूर सोचना भी आपको परीक्षा से बाहर कर सकता है ।
हर सेंटर पर लगाए जा रहे सीसीटीवी कैमरे
जयपुर समेत हर जिले में ऐसे संवेदनशील एग्जाम सेंटर चिन्हित कर लिए गए हैं जहां पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं । यानी यह सेंटर है जहां पर नकल होने की संभावनाएं अन्य सेंटर की तुलना में ज्यादा है , ऐसे में इन सेंटेंस को सीसीटीवी कैमरे की जद में ले लिया गया है ।
गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर एग्जामिनर छात्र को भेज देगा घर
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि परीक्षा में नकल रोकने सबसे बड़ी चुनौती है और हम इस चुनौती के लिए तैयार है । बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले बच्चों के लिए एक गाइड लाइन बनाई है। इस गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर एग्जामिनर तुरंत छात्र को घर भेज सकता है ।
बच्चों को फॉलो करनी पड़ेगी यह गाइडलाइन
- हर परीक्षा में स्कूल से दिया गया एडमिट कार्ड और अपनी फोटो लगा हुआ एक पहचान पत्र लाना जरूरी है ।
- परीक्षा में पेन और पेंसिल के अलावा अन्य सामग्री लाने की इजाजत विषय के अनुसार नहीं है।
- निजी तौर पर परीक्षा देने वाले छात्र और छात्राओं की सघन तलाशी ली जाएगी यह बोर्ड ने पहले ही निर्देशित कर दिया है ।
- सभी छात्रों की परीक्षा खत्म होने के बाद ही सेंटर से बाहर निकलने दिया जाएगा, अगर कोई छात्र पहले प्रश्न पत्र हल कर लेता है तो भी उसे बाहर नहीं जाने दिया जाएगा ।