सोशल मीडिया पर राजस्थान के दो दोस्त जमकर वायरल हो रहे हैं। सभी उनके काम की तारीफ करते हैं। दोनों टैक्सी और फूल काम करते हैं। उनका कहना है कि अगर कोई दूल्हा बिना दहेज लिए शादी करेगा तो उसे वह फ्री में सुविधाएं देंगे। चाहे खर्च कितना ही क्यों ना हो।
चूरू. राजस्थान के चुरू जिले में रहने वाले एक टैक्सी चालक और फूल वाले के छोटे से प्रयास सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। उनका कहना है कि जो भी दूल्हा अपनी शादी में दहेज नहीं लेगा , उसकी गाड़ी मुफ्त में फूलों से सजाई जाएगी और साथ ही उसे बिना रुपए लिए शहर में घुमाया जाएगा । निशुल्क सजावट और निशुल्क टैक्सी की सुविधा के बारे में सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा हो रही है ।
राजस्थान में टैक्सी वाले और फूलवाले ने दूल्हे के लिए दी है जोरदार स्कीम
दरअसल चूरू जिले के रहने वाले हैं दोनों दोस्तों ने यह स्कीम निकाली है। चुरू जिले में रहने वाले टैक्सी चालक विक्रम सोनी और उसके दोस्त नंदराम सैनी ने दहेज मुक्त शादियां करने की कोशिश में अपना एक छोटा सा प्रयास किया है । दोनों दोस्तों का कहना है कि दहेज के चक्कर में कई बेटियां मार दी जाती है। कई बेटियों को शादी के कुछ दिन बाद ही निकाल दिया जाता है । कई बेटियों का जीवन ससुराल में नर्क जैसा हो जाता है ।
कोई चार्ज नहीं लेंगे दूल्हे से दोनो दोस्त, बस इतना सा करना होगा काम
दोनों दोस्त ने कहा कि अगर कोई भी दूल्हा बिना दहेज लिए शादी करेगा तो उसे फ्री में सुविधाएं दी जाएंगी । फूलों का काम करने वाले नंदराम सैनी ने बताया कि शादियों में गाड़ी की सजावट में 1100 रुपए से लेकर 11 हजार तक का खर्च होता है। अगर कोई दूल्हा जो बिना दहेज के शादी कर रहा हो वह कितनी भी महंगी सजावट चाहे उसकी गाड़ी में हम सजावट करेंगे ।लेकिन वह दहेज मुक्त शादी करने का प्रण करे।
सोशल मीडिया पर स्कीम की हो रही तारीफ
नंदराम के साथी विक्रम सोनी का कहना है शादी में गाड़ियों की जरूरत रहती है। दूल्हा जो बिना दहेज के शादी करेगा उसकी शादी में वह मुफ्त में कार चलाएंगे । बस कार में जो डीजल खर्च होगा वह दूल्हा पक्ष का होगा ।वे अपनी मजदूरी के रुपए नहीं लेंगे । दोनों दोस्तों की इस पहल को सोशल मीडिया पर सराहा जा रहा है । कई लोग उनके बारे में चर्चा कर रहे हैं और उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि प्रयास छोटा ही सही शुरुआत की गई है।