राजस्थान के तीर्थराज पुष्कर से होली के मौके पर एक बुरी खबर सामने आई है। जहां धार्मिक स्थल घूमने आई इजरायली युवती थालिया के साथ बदमाशों ने चोरी की। बदमाशों ने जो पर्स छीना उसमें यूरो, डॉलर, दो हजार रुपए कैश, पासपोर्ट, एटीएम कार्ड और अन् दस्तावेज थे।
अजमेर. राजस्थान के अजमेर जिले के नजदीक स्थित तीर्थराज पुष्कर में विदेशी महिला के साथ बीच सड़क गंदी हरकत की गई है। दो बदमाश युवती का पर्स चुराकर ले गए। उसने दोनो के पीछे दौड़ भी लगाई, लेकिन बात नहीं बनी। बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
इजराइल से पुष्कर आई है थालिया
दरअसज पुष्कर में इन दिनों होली उत्सव की तैयारी चल रही है। साथ ही पुष्कर का तीर्थ की दृष्टि से भी बड़ा महत्व है ऐसे में यहां पर अक्सर विदेशी पर्यटक आते हैं। पुलिस ने बताया कि यहां पर इजराइल पर्यटकों का धार्मिक स्थल भी अलग से बना हुआ है, यहां पर भी बडी संख्या में पर्यटक आते हैं। इसी धार्मिक स्थल पर आई इजरायली युवती थालिया के साथ यह घटना हुई।
यूरो-डॉलर और एटीएम-कैश ले भागे बदमाश
थालिया जब धार्मिक स्थल से गुजर रही थी तो उसके साथ यह घटना हुई। धार्मिक स्थल के प्रबंधकों को इसकी सूचना दी गई और पर्यटक थाने में केस दर्ज कराया गया। बदमाशों ने जो पर्स छीना उसमें यूरो, डॉलर, दो हजार रुपए कैश, पासपोर्ट, एटीएम कार्ड और अन् दस्तावेज थे। सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।
इजरायली पर्यटकों के लिए धार्मिक स्थल है पुष्कर
उल्लेखनीय है कि पुष्कर में इजरायली पर्यटकों का जो धार्मिक स्थल है उसे बेदखबाद के नाम से जाना जाता है। हर साल यहां पर बड़ी संख्या में इजरायली आते हैं। इस धार्मिक स्थल का इजराइल के लोगों में खासा महत्व है