इटली की महिला ने क्यों जयपुर पुलिस को कहा थैंक यू, अफसर बोले- जवानों ने बचा ली शहर की इज्जत

Published : Mar 26, 2024, 03:32 PM IST
Jaipur Police

सार

राजस्थान पुलिस के लिए इटली से घूमने आई टूरिस्ट महिला ने धन्यवाद कहा, वजह शहर के बदमाशों ने महिला का पैसों से भरा पर्स चुरा लिया था। लेकिन अब विदेशी महिला ने जयपुर पुलिस को धन्यवाद कहा है।

जयपुर. सोशल मीडिया पर जयपुर पुलिस ट्रेंड कर रही है। दरअसल जयपुर पुलिस ने एक बेहद ही अच्छा काम किया है । पुलिस ने इटली से आई पर्यटक अमेली का पर्स कुछ ही घंटे में तलाश कर उसे लौटा दिया है। अमेली ने जयपुर में और अब इटली जाने के बाद जयपुर पुलिस को थैंक यू कहा है। यह पूरी घटना जयपुर के विधायक पुरी थाना क्षेत्र की है।

अमेली अकेली जयपुर घूमने के लिए निकली थी

विधायक पुरी पुलिस ने बताया कि अमेली नाम की एक पर्यटक अपने परिवार के साथ इटली से भारत घूमने आई थी। पिछले कुछ दिन से पूरा परिवार राजस्थान और राजधानी जयपुर में था। जयपुर के विधायक पुरी थाना इलाके में स्थित एक फाइव स्टार होटल में सब लोग ठहरे हुए थे। इस बीच अमेली अकेली जयपुर घूमने के लिए निकल गई थी।

इटली की महिला के पर्स में था कीमती सामान

वापस लौटने के बाद उसे उसका पर्स नहीं मिला। पर्स में एंटीक ज्वेलरी , विदेशी और भारतीय मुद्रा, पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज थे। इसके बारे में तुरंत होटल मैनेजर को सूचना दी । होटल मैनेजर ने इस बारे में जयपुर पुलिस को सूचना दी और बाद में विधायक पुरी थाने में मिसिंग का केस दर्ज कराया गया । पुलिस ने कुछ समय में उसे ऑटो चालक को तलाश लिया । जिसमें अमेली बैठी थी । ऑटो चालक ने कहा कि वह खुद पर्यटक को ढूंढ रहा है था, उसे उसका पर्स लौट के लिए।

पुलिस ने बचा ली जयपुर की साख

जयपुर पुलिस ने यह पर्स अमेली को लौटा दिया है । उसने जयपुर पुलिस को थैंक यू कहा है। एसपी दीगत आनंद ने कहा कि समय रहते पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया , ऑटो चालक ने भी सहयोग किया और हम जयपुर की साख बचाने में सफल रहे।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी