इटली की महिला ने क्यों जयपुर पुलिस को कहा थैंक यू, अफसर बोले- जवानों ने बचा ली शहर की इज्जत

राजस्थान पुलिस के लिए इटली से घूमने आई टूरिस्ट महिला ने धन्यवाद कहा, वजह शहर के बदमाशों ने महिला का पैसों से भरा पर्स चुरा लिया था। लेकिन अब विदेशी महिला ने जयपुर पुलिस को धन्यवाद कहा है।

जयपुर. सोशल मीडिया पर जयपुर पुलिस ट्रेंड कर रही है। दरअसल जयपुर पुलिस ने एक बेहद ही अच्छा काम किया है । पुलिस ने इटली से आई पर्यटक अमेली का पर्स कुछ ही घंटे में तलाश कर उसे लौटा दिया है। अमेली ने जयपुर में और अब इटली जाने के बाद जयपुर पुलिस को थैंक यू कहा है। यह पूरी घटना जयपुर के विधायक पुरी थाना क्षेत्र की है।

अमेली अकेली जयपुर घूमने के लिए निकली थी

Latest Videos

विधायक पुरी पुलिस ने बताया कि अमेली नाम की एक पर्यटक अपने परिवार के साथ इटली से भारत घूमने आई थी। पिछले कुछ दिन से पूरा परिवार राजस्थान और राजधानी जयपुर में था। जयपुर के विधायक पुरी थाना इलाके में स्थित एक फाइव स्टार होटल में सब लोग ठहरे हुए थे। इस बीच अमेली अकेली जयपुर घूमने के लिए निकल गई थी।

इटली की महिला के पर्स में था कीमती सामान

वापस लौटने के बाद उसे उसका पर्स नहीं मिला। पर्स में एंटीक ज्वेलरी , विदेशी और भारतीय मुद्रा, पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज थे। इसके बारे में तुरंत होटल मैनेजर को सूचना दी । होटल मैनेजर ने इस बारे में जयपुर पुलिस को सूचना दी और बाद में विधायक पुरी थाने में मिसिंग का केस दर्ज कराया गया । पुलिस ने कुछ समय में उसे ऑटो चालक को तलाश लिया । जिसमें अमेली बैठी थी । ऑटो चालक ने कहा कि वह खुद पर्यटक को ढूंढ रहा है था, उसे उसका पर्स लौट के लिए।

पुलिस ने बचा ली जयपुर की साख

जयपुर पुलिस ने यह पर्स अमेली को लौटा दिया है । उसने जयपुर पुलिस को थैंक यू कहा है। एसपी दीगत आनंद ने कहा कि समय रहते पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया , ऑटो चालक ने भी सहयोग किया और हम जयपुर की साख बचाने में सफल रहे।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
Manmohan Singh Death News: जुड़े हाथ, भावुक चेहरा... मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन को पहुंचे PM Modi
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।