इटली की महिला ने क्यों जयपुर पुलिस को कहा थैंक यू, अफसर बोले- जवानों ने बचा ली शहर की इज्जत

राजस्थान पुलिस के लिए इटली से घूमने आई टूरिस्ट महिला ने धन्यवाद कहा, वजह शहर के बदमाशों ने महिला का पैसों से भरा पर्स चुरा लिया था। लेकिन अब विदेशी महिला ने जयपुर पुलिस को धन्यवाद कहा है।

जयपुर. सोशल मीडिया पर जयपुर पुलिस ट्रेंड कर रही है। दरअसल जयपुर पुलिस ने एक बेहद ही अच्छा काम किया है । पुलिस ने इटली से आई पर्यटक अमेली का पर्स कुछ ही घंटे में तलाश कर उसे लौटा दिया है। अमेली ने जयपुर में और अब इटली जाने के बाद जयपुर पुलिस को थैंक यू कहा है। यह पूरी घटना जयपुर के विधायक पुरी थाना क्षेत्र की है।

अमेली अकेली जयपुर घूमने के लिए निकली थी

Latest Videos

विधायक पुरी पुलिस ने बताया कि अमेली नाम की एक पर्यटक अपने परिवार के साथ इटली से भारत घूमने आई थी। पिछले कुछ दिन से पूरा परिवार राजस्थान और राजधानी जयपुर में था। जयपुर के विधायक पुरी थाना इलाके में स्थित एक फाइव स्टार होटल में सब लोग ठहरे हुए थे। इस बीच अमेली अकेली जयपुर घूमने के लिए निकल गई थी।

इटली की महिला के पर्स में था कीमती सामान

वापस लौटने के बाद उसे उसका पर्स नहीं मिला। पर्स में एंटीक ज्वेलरी , विदेशी और भारतीय मुद्रा, पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज थे। इसके बारे में तुरंत होटल मैनेजर को सूचना दी । होटल मैनेजर ने इस बारे में जयपुर पुलिस को सूचना दी और बाद में विधायक पुरी थाने में मिसिंग का केस दर्ज कराया गया । पुलिस ने कुछ समय में उसे ऑटो चालक को तलाश लिया । जिसमें अमेली बैठी थी । ऑटो चालक ने कहा कि वह खुद पर्यटक को ढूंढ रहा है था, उसे उसका पर्स लौट के लिए।

पुलिस ने बचा ली जयपुर की साख

जयपुर पुलिस ने यह पर्स अमेली को लौटा दिया है । उसने जयपुर पुलिस को थैंक यू कहा है। एसपी दीगत आनंद ने कहा कि समय रहते पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया , ऑटो चालक ने भी सहयोग किया और हम जयपुर की साख बचाने में सफल रहे।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi