जयपुर की सबसे दुखद घटना: उबलते दूध की कढाही में गिरी 3 साल की बेटी, मौत

 

जयपुर के सामोद थाना इलाके में तीन साल की मासूम बच्ची खुशी की दूध की खौलती कढ़ाही में गिरने से मौत हो गई। माता-पिता की इकलौती संतान खुशी का परिवार शोक में डूबा हुआ है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Jul 13, 2024 5:16 AM IST / Updated: Jul 13 2024, 05:09 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित सामोद थाना इलाके में बेहद ही हैरान करने वाला घटनाक्रम सामने आया है। इस मामले में तीन साल की मासूम बच्ची की बेहद दर्दनाक तरीके से मौत हुई है। मासूम बच्ची की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सामोद थाना पुलिस ने बताया कि नांगल भरड़ा स्थित जोगी मौहल्ला में यह घटना घटित हुई है।

मंदिरों में हो रहा था बड़ा समारोह और हो गई यह घटना

Latest Videos

मिली जानकारी के अनुसार मौहल्ले में रहने वाले मुकेश कुमार योगी हलवाई का काम करते हैं। उनका दूध और दही का कारोबार है। आसपास के बड़े मंदिरों में होने वाले धार्मिक आयोजनों और अन्य आयोजनों के ऑर्डन मुकेश को पूरे करने होते हैं। इन आयोजनों में दूध दही की भारी डिमांड रहती है।

चौमू इलाके में पसरा है मातम

इसी तरह के एक आयोजन को पूरा करने के लिए गुरुवार दोपहर मुकेश योगी अपने घर में ही कढाही में दूध को खौला रहे थे। इसी दौरान कहीं से खेलती हुई तीन साल की बच्ची खुशी अपने पिता के पास आ गई। लेकिन पिता कमरे में नहीं थे। इस दौरान वह दूध की खौती कढाही में जा गिरी। चीखने चिल्लाने पर परिवार को पता चला। उन्होनें नजदीक ही चौमू कस्बे में स्थित अस्पताल में बच्ची को भर्ती कराया। वहां से उसे एसएमएस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। कल शाम बच्ची ने वहां दम तोड़ दिया। चिकित्सकों का कहना था कि वह करीब पचास फीसदी से भी ज्यादा तक झुलस गई थी। खुशी अपने माता - पिता की इकलौती संतान थी।

यह भी पढ़ें-कोरोना बना अभिशापः कोटा में लेडी प्रोफेसर की एक झकटे में मौत, ढाई साल की बेटी के सिर से उठा मां का छाया

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल