
जयपुर. राजधानी जयपुर के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित सामोद थाना इलाके में बेहद ही हैरान करने वाला घटनाक्रम सामने आया है। इस मामले में तीन साल की मासूम बच्ची की बेहद दर्दनाक तरीके से मौत हुई है। मासूम बच्ची की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सामोद थाना पुलिस ने बताया कि नांगल भरड़ा स्थित जोगी मौहल्ला में यह घटना घटित हुई है।
मंदिरों में हो रहा था बड़ा समारोह और हो गई यह घटना
मिली जानकारी के अनुसार मौहल्ले में रहने वाले मुकेश कुमार योगी हलवाई का काम करते हैं। उनका दूध और दही का कारोबार है। आसपास के बड़े मंदिरों में होने वाले धार्मिक आयोजनों और अन्य आयोजनों के ऑर्डन मुकेश को पूरे करने होते हैं। इन आयोजनों में दूध दही की भारी डिमांड रहती है।
चौमू इलाके में पसरा है मातम
इसी तरह के एक आयोजन को पूरा करने के लिए गुरुवार दोपहर मुकेश योगी अपने घर में ही कढाही में दूध को खौला रहे थे। इसी दौरान कहीं से खेलती हुई तीन साल की बच्ची खुशी अपने पिता के पास आ गई। लेकिन पिता कमरे में नहीं थे। इस दौरान वह दूध की खौती कढाही में जा गिरी। चीखने चिल्लाने पर परिवार को पता चला। उन्होनें नजदीक ही चौमू कस्बे में स्थित अस्पताल में बच्ची को भर्ती कराया। वहां से उसे एसएमएस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। कल शाम बच्ची ने वहां दम तोड़ दिया। चिकित्सकों का कहना था कि वह करीब पचास फीसदी से भी ज्यादा तक झुलस गई थी। खुशी अपने माता - पिता की इकलौती संतान थी।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।