जयपुर में एक ही परिवार के पांच लोग आग में जिंदा जले, नींद में बन गए सब कंकाल

Published : Mar 21, 2024, 10:45 AM IST
Jaipur Accident News

सार

जयपुर में ऐसा भीषण हादसा हुआ कि एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। यानि घरेलू गैस लीकेज होने के आग गई और पांचों लोग नींद में जिंदा जलकर कंकाल बन गए।   

जयपुर. राजधानी जयपुर में एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जल गए। पूरा का पूरा परिवार मूल रूप से बिहार का रहने वाला था। परिवार में तीन बच्चे भी थे जिनकी उम्र तीन साल से लेकर सात साल के बीच में थी। माता पिता की भी जान चली गई। पूरा हादसा सिलेंडर का पाइप लीक होने के बाद लगी आग के कारण होना सामने आ रहा है। जयपुर की विश्वकर्मा थाना पुलिस मौके पर है। जिला कलक्टर, डीसीपी, फोरेसिंक टीम समेत पुलिस और प्रशासन के अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

गैस की पाइप लीकेज हुई और लग गई आग

एसपी अमित बुडानिया ने बताया कि विश्वकर्मा के जेसल्या गांव में यह हादसा हुआ है। राजेश यादव, उसकी पत्नी रूबी, बेटा दिलखुश, बेटी इशु और खुशी की मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आज सवेरे नाश्ता बनाने के दौरान गैस की पाइप लीकेज हुई और उसके बाद पूरे कमरे में आग लग गई। पिता ने बच्चों और पत्नी को बचाने की कोशिश की। वह मदद के लिए चीखता - चिल्लता बाहर भी दौड़ा, लेकिन उसकी मदद कोई नहीं कर सका। जब तक दमकल पहुंची, तब तक पांचों की मौत हो चुकी थी।

बिहार से काम करने जयपुर आया था परिवार

राजेश यादव बिहार के मोतीहारी इलाके का रहने वाला था। काफी समय से जयपुर में ही रहकर एक फैक्ट्री में काम कर रहा था। जिस घर में रह रहा था वह घर पिछले दिनों सुरेश शर्मा नाम के मकान मालिक से किराये पर लिया गया था।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी