
राजस्थान की राजधानी जयपुर में रविवार को दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। जहां मनोहरपुर-दौसा नेशनल हाईवे पर रतनपुरा के पास एक कार और ट्रक की भिड़ंत हो गई। इस एक्सीडेंट में चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में मरने वालों के शव देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार की बॉडी को कटर से काटकर लाशें निकाली गईं। वहीं क्षतिग्रस्त कार और ट्रक को क्रेन की मदद से सड़क किनारे करवाया।
दरअसल, यह हादसा इतना दर्दनाक था कि कार के पूरे तरह से परखच्चे उड़ गए। वहीं मरने वालों के शव कार के अगले हिस्से से चिपक गए। देखकर ऐसा लग रहा था जैसे कार पर हथौड़ा मार मारकर चपटा किया हो। क्योंकि उसके दोनों सीट पूरी तरह से टूट कर गिर चुके थे। कार से लेकर सड़क तक खून ही खून बिखरा पड़ा था। हदासा होते ही हाइवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। पुलिस ने कड़ी आधे घंटे की मशक्कत के बाद ट्रैफिक को चालू करवाया दिया गया
बता दें कि मरने वालों की हालत इतनी भयानक थी कि मृतकों की पहचान नहीं की जा सकी है। बताया जा रह है कि सभी लोग मेहंदीपुर बालाजी में दर्शन के बाद खाटूश्यामजी के दर्शन करने जा रहे थे। लेकिन रतनपुरा के पास उनकी कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी के नंबर के आधार पर पुलिस उनकी पहचान करेगी। ताकि उनके परिवार को सूचित किया जा सके। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए निम्स हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में भिजवाया है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।