
जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर 1 मई की रात 3 बजे हुआ सड़क हादसा लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। इस घटना में तीन बेस्ट फ्रेंड लड़कियां और एक लड़के दोस्त की दर्दनाक मौत हुई थी। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जो जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। तीनों लड़कियों के घरवालों का कहना है कि कभी सोचा नहीं था कि तीनों सहेलियां हरमद साथ रहती थीं और उनका इस तरह से खौफनाक अंत होगा।
ऑडी कार में मिलीं बियर और सिगेटर के पैकेट
इस हादसे में जान गंवाने वाली तीनों युवतियां राजस्थान के टोंक जिले की प्रसिद्ध वनस्थली विद्यापीठ यूनिवर्सिटी की छात्राएं थी। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि छात्राएं कैसे तो यूनिवर्सिटी से बाहर आई और कैसे गाड़ी में सवार युवकों से मिली हालांकि पुलिस को मौके से बियर के के सिगरेट सहित कुछ अन्य सामान मिला था। ऐसे में इस बात से भी नहीं नकारा जा सकता कि गाड़ी में सवार लोग शराब के नशे में थे।
एक एमपी दूसरी यूपी तो तीसरी केरल की रहने वाली थी...
इस हादसे में मध्यप्रदेश की अंशिका, केरल की रहने वाली धनुषा और उत्तर प्रदेश की आर्या और जयपुर के ही रहने वाले राजेश की मौत हुई थी। जबकि यश कुमार और शुभ गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
120 की रफ्तार से हाइवे पर दौड़ रही ऑडी कार
इस हादसे में पुलिस अभी तक पूरा इन्वेस्टिगेशन नहीं कर पाई है। लेकिन अब तक की जांच में सामने आया है कि कार की रफ्तार करीब 120 किलोमीटर या उससे ज्यादा होगी। वही अब पुलिस ने हादसे में मृत चारों लोगों के शव परिजनों को सौंप दिए हैं। हादसे में जान गंवाने वाली एक लड़की ने तो हादसे के ठीक 4 घंटे पहले वीडियो कॉल पर अपने घरवालों से भी बात की थी।
एक्टीडेंट इतना खतरनाक कि ऑडी का इंजन टूटकर हो गया चकनाचूर
वही पूरे मामले में अब कॉलेज प्रशासन की जांच कर रहा है कि कैसे कैंपस से तीनों लड़कियां बाहर गई और जयपुर में उनकी मौत हो गई। आपको बता दें कि यह हादसा जयपुर में रिंग रोड पर हुआ था। जहां तेज रफ्तार गाड़ी डिवाइडर से टकराकर दूसरी तरफ चली गई थी। यह हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी का आगे का हिस्सा और इंजन भी पूरी तरह से टूट गए थे।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।