
जयपुर. राजधानी जयपुर से बड़ी खबर है। ग्यारह साल की बच्ची से रेप करने की कोशिश की गई। यह गंदी हरकत एक ऑटो वाले ने की है, जो मासूम को रोज स्कूल लेकर आता-जाता था। बच्ची को ऑटो में अकेला देख आरोपी की नीयत खराब हो गई और उसे स्कूल ले जाने की जगह सुनसान इलाके में ले गया और रेप का प्रयास करने लगा। बच्ची चीखी तो उसे धमकाकर ऑटो में बिठाया और स्कूल छोड़कर फरार हो गया। मामला अब बजाज नगर थाने में दर्ज कराया गया है।
जिस ऑटो से हर रोज स्कूल जाती थी बच्ची, उसी ऑटो चालक ने की हदें पार
जयपुर के बजाज नगर थाना पुलिस ने बताया कि बजाज नगर क्षेत्र में रहने वाली 39 साल की महिला ने केस दर्ज कराया है। उनकी 11 साल की बेटी टोंक रोड पर स्थित एक नामी स्कूल में पढ़ती है। बच्ची को स्कूल से लाने और ले जाने के लिए ऑटो लगाया हुआ है और ऑटो चालक का नाम राम है। ऑटो सवेरे करीब छह बजकर चालीस मिनट पर आता है और सबसे पहले उनकी बेटी को ही लेता है। बाद में अन्य बच्चों को बिठाया जाता है।
बच्ची चीखी तो उसे स्कूल के बाहर उतारकर भाग गया आरोपी
27 जुलाई यानी शनिवार सवेरे भी ऑटो चालक छह बजकर चालीस मिनट पर आ गया। बच्ची ने ऑटो वाले अंकल को गुड मॉर्निंग कहा और ऑटो में बैठ गई। उसके बाद स्कूल के लिए रवाना हो गए। ऑटो चालक ने सवेरे ही बच्ची को शिकार बनाने की तैयारी कर ली थी। वह बच्ची को जयपुरिया स्कूल के पीछे की ओर स्थित सुनसान इलाके में ले गया। वहां ले जाकर बच्ची को डराया और धमकाया। उसके बाद गंदा काम करने का प्रयास किया। कपड़े उतार दिए। बच्ची जोर से चीखने लगी तो आरोपी ने उसे धमकाया और बाद में उसे स्कूल छोकरक फरार हो गया।
मासूम की बात सुनकर टीचर मैडम का कलेजा कांप गया
बच्ची रोते हुए स्कूल पहुंची तो मैडम ने उससे पूछताछ की। मैडम को सारी कहानी सुनाई तो मैडम दहल गई। तुरंत बच्ची के माता पिता को फोन कर स्कूल बुलाया। इस बीच ऑटो चालक के बारे में भी जानकारी जुटाई गई। पता चला उसका फोन बंद है और वह फरार है। कल शाम इस बारे में केस दर्ज कराया गया है। पुलिस ने भी आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
भाई ने बहन का बनाया बाथरूम में नहाने का Video, दोस्तों को दिखाकर साथ किया रेप
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।