राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा को मिली धमकी, फोन पर कहा- तुम्हें जान से मार दूंगा

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दौसा जिला जेल में बंद एक बदमाश ने मर्डर की धमकी दी है। जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर कहा-'भजनलाल शर्मा अब जिंदा नहीं बचेंगे, मैं उन्हें जान से मार दूंगा'

 

Arvind Raghuwanshi | Published : Jul 28, 2024 12:35 PM IST / Updated: Jul 29 2024, 11:08 AM IST

जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मर्डर की धमकी दी गई है । यह धमकी एक बदमाश ने दी है , जो दौसा जिला जेल में बंद है। वह दार्जिलिंग का रहने वाला है, उसने पुलिस कंट्रोल रूम जयपुर में फोन किया और कहा कि वह मुख्यमंत्री की हत्या कर देगा। आज दोपहर में उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, वहीं पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल कर रही है ।

'भजनलाल शर्मा अब जिंदा नहीं बचेंगे, मैं उन्हें जान से मार दूंगा'

Latest Videos

जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम के अधिकारियों ने कहा कल देर रात 2:00 बजे एक फोन कंट्रोल रूम को किया गया । उसमें कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अब जिंदा नहीं बचेंगे, मैं उन्हें जान से मार दूंगा । इतना कहने के बाद धमकी देने वाले ने फोन रख दिया। पुलिस ने नंबर के आधार पर सर्च शुरू किया तो यह फोन दौसा जिला जेल में बरामद हुआ । उसके बाद वहां पर सर्च की गई है । वहां से आज दोपहर तक 12 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं ।

आरोपी इस क्राइम में काट रहा है जेल की सजा

जिस व्यक्ति ने पुलिस को फोन किया था, वह पोक्सो के केस का आरोपी है । उसने पुलिस को कहा कि वह हाइपरटेंशन की दवाई खाता है , कल रात भी उसने दवाई खाई थी और दवाई खाने के बाद फोन कर दिया था। पुलिस का मानना है कि वह सही बयान नहीं दे रहा है । इसलिए उसे फिर पूछताछ की जा रही है । उधर मुख्यमंत्री की सुरक्षा का रिव्यू भी किया गया है ।

पहले भी मिल चुकी है सीएम को जान से मारने की धमकी

जयपुर रेंज के आईजी अनिल टांक ने कहा है कि फोन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । उसके बयान विरोधाभासी नजर आ रहे हैं। उसे लगातार पूछताछ चल रही है । उल्लेखनीय है कि इससे पहले फरवरी के महीने में भी मुख्यमंत्री भजनलाल को जयपुर सेंट्रल जेल से मर्डर की धमकी दी गई थी। उस समय दो जेलर निलंबित कर दिए गए थे । दौसा में भी जेल स्टाफ पर गाज गिरना तय है । वहां से 12 फोन बरामद हुए हैं।

यह भी पढ़ें-उपचुनाव से पहले बड़ा फेरबदलः अब मदन राठौड़ होंगे राजस्थान BJP के अध्यक्ष

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता