
जयपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मर्डर की धमकी दी गई है । यह धमकी एक बदमाश ने दी है , जो दौसा जिला जेल में बंद है। वह दार्जिलिंग का रहने वाला है, उसने पुलिस कंट्रोल रूम जयपुर में फोन किया और कहा कि वह मुख्यमंत्री की हत्या कर देगा। आज दोपहर में उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, वहीं पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल कर रही है ।
'भजनलाल शर्मा अब जिंदा नहीं बचेंगे, मैं उन्हें जान से मार दूंगा'
जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम के अधिकारियों ने कहा कल देर रात 2:00 बजे एक फोन कंट्रोल रूम को किया गया । उसमें कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अब जिंदा नहीं बचेंगे, मैं उन्हें जान से मार दूंगा । इतना कहने के बाद धमकी देने वाले ने फोन रख दिया। पुलिस ने नंबर के आधार पर सर्च शुरू किया तो यह फोन दौसा जिला जेल में बरामद हुआ । उसके बाद वहां पर सर्च की गई है । वहां से आज दोपहर तक 12 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं ।
आरोपी इस क्राइम में काट रहा है जेल की सजा
जिस व्यक्ति ने पुलिस को फोन किया था, वह पोक्सो के केस का आरोपी है । उसने पुलिस को कहा कि वह हाइपरटेंशन की दवाई खाता है , कल रात भी उसने दवाई खाई थी और दवाई खाने के बाद फोन कर दिया था। पुलिस का मानना है कि वह सही बयान नहीं दे रहा है । इसलिए उसे फिर पूछताछ की जा रही है । उधर मुख्यमंत्री की सुरक्षा का रिव्यू भी किया गया है ।
पहले भी मिल चुकी है सीएम को जान से मारने की धमकी
जयपुर रेंज के आईजी अनिल टांक ने कहा है कि फोन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है । उसके बयान विरोधाभासी नजर आ रहे हैं। उसे लगातार पूछताछ चल रही है । उल्लेखनीय है कि इससे पहले फरवरी के महीने में भी मुख्यमंत्री भजनलाल को जयपुर सेंट्रल जेल से मर्डर की धमकी दी गई थी। उस समय दो जेलर निलंबित कर दिए गए थे । दौसा में भी जेल स्टाफ पर गाज गिरना तय है । वहां से 12 फोन बरामद हुए हैं।
यह भी पढ़ें-उपचुनाव से पहले बड़ा फेरबदलः अब मदन राठौड़ होंगे राजस्थान BJP के अध्यक्ष
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।