पाकिस्तानी महविश-रहमान की लव स्टोरी में नया मोड़, पत्नी ने उठाया बड़ा कदम

Published : Jul 28, 2024, 02:47 PM ISTUpdated : Jul 28, 2024, 05:52 PM IST
Churu

सार

पाकिस्तानी प्रेमिका महविश और इंडियन बॉफ्रेंड रहमान की कहानी में बड़ा ट्विस्ट आ गया है। इस मामले में रहमान की पहली पत्नी फरीदा ने दहेज का केस दर्ज किया है।

चूरू: राजस्थान के चूरू जिले के रहने वाले रहमान और कथित पाकिस्तानी प्रेमिका महविश की लव स्टोरी सुर्खियों में है, जो प्रेमी से मिलने की लिए 45 दिनों के वीजा पर पड़ोसी मुल्क से भारत आ पहुंची। कहानी में एक नया मोड़ आ गया है। मामले में रहमान के खिलाफ पुलिस में उसकी पत्नी ने दहेज का केस दर्ज किया है। थानाधिकारी हनुमानाराम ने बताया-"भादरा की रहने वाली फरीदा ने मुकदमा दायर किया है। उसने बताया कि 17 मार्च 2011 को उसका निकाह चुरू जिले के पिथीसर गांव के रहने वाले व्यक्ति के साथ हुआ था। फिलहाल उसके दो बच्चे हैं, जिनमें 8 साल की बेटी और 4 साल का बेटा है।"

फरीदा ने बताया- ''निकाह के कुछ समय बाद रहमान विदेश चला गया था। उसने बिजनेस की खातिर मेरे मायके वालों से मदद मांगी। पैसे देने के लिए घरवालों के गहने तक बेच दिए। लेकिन एक साल पहले मुझे पता चला कि शौहर ने विदेश में रहते हुए पाकिस्तानी महिला महविश से शादी कर ली है।" आरोप है कि रहमान ने अपनी पहली पत्नी फरीदा को फोन पर ही तलाक दे दिया था। साथ ही कहा कि अपनी दूसरी पत्नी को गैर कानूनी तरीके से भारत भेज दूंगा।

फरीदा ने पति के परिवार वालों पर कसा शिकंजा

फरीदा ने अपने पति के अलावा देवर सलीम, ननद जुबेदा सहित अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। न्याय की गुहार लगाई है। साथ ही कहा है कि मेहविश एक जासूस है। इसके बाद पड़ोसी मुल्क की महिला सुरक्षा एवं जांच एजेंसियों की नजर में है। पुलिस के मुताबिक-"रहमान और महवीश सोशल मीडिया इमो पर मिले थे। दोनों के बीच प्यार हो गया।" 

इससे पहले अरवल की रहने वाली अंजू ने प्यार के खातिर पति को तलाक देकर पाकिस्तानी प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने के लिए पड़ोसी मुल्क चली गई थी। इसी तरह यूपी के नोएडा में रहने वाले शख्स सचिन ने पाकिस्तानी प्रेमिका सीमा हैदर को नेपाल के रास्ते भागाकर भारत ले आया था।

ये भी पढ़ें: सीमा हैदर के बाद अब महवीश की लव स्टोरी, प्रेमी के लिए पाकिस्तान से आ गई राजस्थान

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी