राजस्थान में बाढ़ का खतराः कोटा का बुरा हाल, जानें कैसे हैं मौजूदा हालात

Published : Jul 28, 2024, 10:09 AM ISTUpdated : Jul 29, 2024, 11:11 AM IST
Rajasthan raining

सार

कोटा में हो रही भारी बारिश के चलते पार्वती, चंबल और कालीसिंध नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसके परिणामस्वरूप, शहर का सवाई माधोपुर और मध्यप्रदेश से संपर्क कट गया है।

कोटा में बाढ़ के हालात। राजस्थान में बीते एक हफ्ते से अलग-अलग इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है। कोटा में बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं। भारी बरसात की वजह से कोटा बैराज के 6 गेट खोलकर पानी निकाला गया है। अनंतपुरा इलाके में करीब 10 बजे पानी का जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया। जहां देर रात से रेस्क्यू टीम लोगों को बाहर निकलने का काम कर रही है। 35 लोगों को सुरक्षित जगह पर ले जाया गया है। निचले इलाकों में बसे कई गांव पानी में डूब चुके हैं।

कोटा में बारिश के चलते पार्वती,चंबल और कालीसिंध नदियां तूफान पर आ चुकी है। शहर का सवाई माधोपुर और मध्यप्रदेश से भी संपर्क टूट चुका है। नेशनल हाईवे 52 पर जाम की स्थिति बन गई है। गाड़ियों को निकलने में घंटों का समय लग रहा है। यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राज्य सरकार भी स्थिति को संभालने के लिए लगातार काम कर रही है।

बारिश की वजह से  कोटा में नाले उफान पर

कोटा में पिछले 24 घंटे में ढाई इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। शहरी इलाके से निकलने वाले नालों में भी जलस्तर बढ़ता जा रहा है। पानी जवाहर नगर समेत अन्य इलाकों में सड़कों पर आना शुरू हो चुका है। ऐसे में अब शहरी इलाके में भी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो शहर में आज भी बारिश की संभावना है। हालांकि कल से  2 दिन के लिए कम हो सकती है। लेकिन अगस्त महीने की शुरुआत से ही एक बार फिर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाले मुंबई में भी भारी बारिश हो रही है। इसके वजह से IMD ने कई इलाकों में येलो और रेड अलर्ट जारी कर दिए हैं। कमोबेश यही हालात पुणे के भी है।

ये भी पढ़ें: मुंबई में रेड अलर्ट की चेतावनी, BMC ने भी दिए ये आदेश, जानें सबकुछ

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी