राजस्थान में बाढ़ का खतराः कोटा का बुरा हाल, जानें कैसे हैं मौजूदा हालात

कोटा में हो रही भारी बारिश के चलते पार्वती, चंबल और कालीसिंध नदियों का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसके परिणामस्वरूप, शहर का सवाई माधोपुर और मध्यप्रदेश से संपर्क कट गया है।

कोटा में बाढ़ के हालात। राजस्थान में बीते एक हफ्ते से अलग-अलग इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है। कोटा में बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं। भारी बरसात की वजह से कोटा बैराज के 6 गेट खोलकर पानी निकाला गया है। अनंतपुरा इलाके में करीब 10 बजे पानी का जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया। जहां देर रात से रेस्क्यू टीम लोगों को बाहर निकलने का काम कर रही है। 35 लोगों को सुरक्षित जगह पर ले जाया गया है। निचले इलाकों में बसे कई गांव पानी में डूब चुके हैं।

कोटा में बारिश के चलते पार्वती,चंबल और कालीसिंध नदियां तूफान पर आ चुकी है। शहर का सवाई माधोपुर और मध्यप्रदेश से भी संपर्क टूट चुका है। नेशनल हाईवे 52 पर जाम की स्थिति बन गई है। गाड़ियों को निकलने में घंटों का समय लग रहा है। यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राज्य सरकार भी स्थिति को संभालने के लिए लगातार काम कर रही है।

Latest Videos

बारिश की वजह से  कोटा में नाले उफान पर

कोटा में पिछले 24 घंटे में ढाई इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। शहरी इलाके से निकलने वाले नालों में भी जलस्तर बढ़ता जा रहा है। पानी जवाहर नगर समेत अन्य इलाकों में सड़कों पर आना शुरू हो चुका है। ऐसे में अब शहरी इलाके में भी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो शहर में आज भी बारिश की संभावना है। हालांकि कल से  2 दिन के लिए कम हो सकती है। लेकिन अगस्त महीने की शुरुआत से ही एक बार फिर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाले मुंबई में भी भारी बारिश हो रही है। इसके वजह से IMD ने कई इलाकों में येलो और रेड अलर्ट जारी कर दिए हैं। कमोबेश यही हालात पुणे के भी है।

ये भी पढ़ें: मुंबई में रेड अलर्ट की चेतावनी, BMC ने भी दिए ये आदेश, जानें सबकुछ

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
Kazakhstan Plane Crash: कैसे क्रैश हुआ था अजरबैजान एयरलाइंस का यात्री विमान? हैरान करने वाली है वजह
LIVE🔴:आप ने कांग्रेस को दिया सिर्फ 24 घंटे का समय | AAP | Atishi | Sanjay Singh |
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts
Delhi Election 2025 से पहले आम आदमी पार्टी के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, शीशमहल पर भी उठाए सवाल