यहां बन रही देश की पहली हाईटेक सुरंग: 120 KM की रफ्तार से दौड़ेगी गाड़ियां, देखिए इसकी फोटोज

परिवहन के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ते जा रहे राजस्थान के विकास में एक और नया आयाम देने वाला है। दरअसल राजस्थान के कोटा जिले में एक हाईटेक सुरंग बनाई जा रही है। यह सुरंग करीब 1000 करोड़ से ज्यादा की लागत से बन रही है।

Arvind Raghuwanshi | Published : May 17, 2023 4:06 AM IST
15

यह सुरंग भारत माता प्रोजेक्ट के तहत कोटा जिले से दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे की तरफ जाने वाले रास्ते पर बनाई जा रही है प्रोग्राम जो मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व के ऊपर से गुजर रहा है। ऐसे में रिजर्व एरिया में किसी को परेशानी नहीं है इसके लिए इस सुरंग का निर्माण किया जा रहा है। 

25

इस सुरंग को बनाने वाली कंपनी का दावा है कि 100 साल तक इस सुरंग का कुछ नहीं बिगड़ने वाला। इसके अलावा इस सुरंग में स्मोक सेंसर के अलावा कई ऐसे सेंसर भी लगाए गए हैं जो गाड़ियों की आवाजाही नहीं होने पर लाइट को अपने आप ऑफ कर देंगे और फिर जैसे ही गाड़ियां योजना शुरू होगी तो वापस लाइट शुरू हो जाएगी।

35

इसके अलावा फायर फाइटिंग,पॉल्यूशन कंट्रोल सहित तमाम सुविधाएं इसमें विकसित की जा रही है। सुरंग के अंदर मोबाइल और इंटरनेट से ही स्पीड में चले इसके लिए वहां बूस्टर भी लगाए गए हैं। अधिकारियों की माने तो यह सुरंग मुकुंदरा टाइगर हिल सृजन के 500 मीटर पहले ही शुरू हो जाएगी। और रिजर्व खत्म होने के 500 मीटर बाद खत्म होगी। इसके दोनों तरफ के हिस्से के लिए सुरंग को आगे की तरफ बढ़ाया जा रहा है।

45

इसके अलावा इस सुरंग में आने जाने के लिए 2 ट्यूब बनाई जा रही है। जिसमें 1 ट्यूब में 4 लेन का ट्रैफिक गुजरेगा। दोनों ट्यूब सुरंग में अंदर की तरफ 9 जगह जुड़ेगी। ऐसे में इमरजेंसी में भी इसे उपयोग में लाया जा सकेगा। उसके अलावा सुरंग में 4 ले बाय भी बनाए गए हैं।

55

यह सुरंग पूरी तरह से वाटरप्रूफ है। इसके अलावा इसमें दोनों तरफ से फुटपाथ भी बनाया गया है। सुरंग पूरी तरह से वाटर प्रूफ है और इसमें पानी की ड्रेन भी बनाई गई है। जिसके पंप सेंसर से जुड़े होंगे। हालांकि इस सुरंग का काम जल्द ही पूरा हो जाता लेकिन वन विभाग से परमिशन मिलने की देरी के चलते काम में देरी हुई है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos