कौन है ये खूबसूरत लड़की, जिसके एक Video को 10 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा...राजस्थान से लेकर दुबई तक चर्चा

इंटरनेट पर इन दिनों एक पंजाबी सॉन्ग सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंडिंग में है। जिसका नाम बुर्ज खलीफा ना लिखवा दूं। कुछ घंटों में ही 1 मिलियन से ज्यादा लोगों ने इस गाने को देखा है। इस गाने में राजस्थान की रहने वाली अपूर्वा गोस्वामी ने एक्टिंग की है।

Arvind Raghuwanshi | Published : May 16, 2023 4:29 AM IST
16

बुर्ज खलीफा गाने की शूटिंग राजस्थान की राजधानी जयपुर और धरती पर जन्नत कही जाने वाली दुबई में हुई है। जिसे चरणजीत सिंह ने गाया है। वही इस गाने में सिद्धांत सिंह और अभिनेत्री अपूर्वा गोस्वामी है। आपको बता दें कि अपूर्व राजस्थान की राजधानी जयपुर की ही रहने वाली एक युवती है। जिसे बचपन से ही एक्टिंग और मॉडलिंग का क्रेज था।

26

जैसे-जैसे अपूर्वा उम्र में बड़ी होती गई। अपूर्वा ने मॉडलिंग और एक्टिंग के क्षेत्र में जगह बनाने की सोच भी। बस इसी के लिए उसने दिन रात मेहनत करना शुरू कर दिया।

36

पहले अपूर्वा ने कई लोकल ब्यूटी कॉन्टेस्ट और फैशन शो में हिस्सा लिया इसके बाद लगातार उसका सिलेक्शन डिस्ट्रिक्ट और स्टेट लेवल की मॉडलिंग चैंपियनशिप में होता रहा।

46

इसी बीच जब कुछ फिल्मकारों ने अपूर्वा मॉडलिंग शो में देखा तो उसे अपने साथ काम करने के लिए इनवाइट किया। अब तक अपूर्वा कई सॉन्ग्स में एक्ट्रेस के रूप में काम कर चुकी है। इसके अलावा उसे लगातार इस तरह के अवसर मिलते रहते हैं।

56

एक छोटी सी उम्र में ही आज राजस्थानी जयपुर की रहने वाली अपूर्वा कई ब्यूटी पेजेंट्स जीत चुकी है। जिससे अब यूथ भी मोटिवेट हो रहा है। अब वह कई लोकल विज्ञापनों में नजर आने लगी हैं।

66

अपूर्वा गोस्वामी के इस गाने पर अब तक लाखों फॉलोअर्स चुके हैं। गाना अपलोड होने के बाद महज कुछ घंटों में ही 1 मिलियन से ज्यादा लोगों ने इस गाने को देखा है। भले ही यह छोटे प्रोडक्शन हाउस का तैयार किया हुआ गाना क्यों ना हो।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos