
Jaipur News : जयपुर में मंगलवार सुबह स्लीपर बस में आग लगने से तीन यात्रियों की मौत हो गई। यह हादसा इतना भयानक था कि अगर जरा सी देरी होती तो 70 से ज्यादा लोगों की जान जा सकती थी। बता दें कि पुलिस की शुरूआती जांच में बड़ी लापरवाही का पता चला है। बताया जा रहा है कि महज 100 रुपए बचाने के चक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई।
दरअसल, यह हादसा जयपुर के मनोहरपुर में उस वक्त हुआ, जब एक स्लीपर बस यूपी के पीलीभीत जिले से 70 से ज्यादा मजदूरों को लेकर आ रही थी। इसी दौरान अचानक से बस 11,000 KV की हाई-टेंशन लाइनों के तारों से टकरा गई। टकराते ही करंट फैल गया और आग लग गई। जिसके कारण कई लोग झुलस गए।
आजतक न्यूज के मुताबिक, बस ड्राइवर की लापरवाही के चलते यह भयानक हादसा हुआ है। यानि 100 रुपए के टोल बचाने के लिए बस को हाईवे की जगह गांव के कच्चे रास्ते से निकाल रहे थे, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि यह 100 रुपए उन्हें इतने महंगे पड़ेंगे कि तीन लोगों की जान चली जाएगी। गनीमत रही कि समय रहते लोग बस से कूद गए, नहीं तो मरने वालों की यह संख्या कहीं ज्यादा हो सकती थी। क्योंकि 70 से ज्यादा यात्री सवार थे।
बता दें कि हादसे के शिकार बस की छत पर 8 गैस सिलेंडर भरे हुए रखे हुए थे। जैसी तारों से एक चिंगारी निकली और सिलेंडर की वजह से धमाके होने लगे। फिर आग भड़क कई। देखते ही देखते बस में रखीं तीन बाइक और आठ साइकिल तक आग पहुंची और पूरा सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत रही की समय रहते लोग खिड़की के कांच तोड़कर बाहर निकले। लेकिन 3 लोग दम तोड़ चुके थे, वहीं कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।