
जयपुर। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बड़ा ऐलान किया है-अब राज्य के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में एक जैसी यूनिफॉर्म होगी और इसमें टाई शामिल नहीं होगी। मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि टाई एक “वेस्टर्न कॉन्सेप्ट” है और भारतीय परिधान में इसकी जगह नहीं है। उन्होंने बताया कि सरकार जल्द ही इस बारे में नोटिफिकेशन जारी करने वाली है।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि यह फैसला इसलिए लिया गया ताकि सरकारी स्कूलों के बच्चे खुद को प्राइवेट स्कूलों से कमतर महसूस न करें। उन्होंने कहा, “कई बच्चे अपनी तुलना अमीर परिवारों के बच्चों से करते हैं और खुद को कम समझते हैं। एक जैसी यूनिफॉर्म से यह अंतर खत्म होगा और बच्चों में समानता की भावना बढ़ेगी।”
मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि टाई भारतीय संस्कृति का हिस्सा नहीं है। उन्होंने बताया कि “पैंट-शर्ट” को समाज ने अब स्वीकार कर लिया है, लेकिन टाई जैसी विदेशी चीज़ों को हटाना चाहिए ताकि स्कूलों में ‘भारतीयता’ और समानता दोनों बनी रहें।
जहां सरकार इसे समानता का प्रतीक बता रही है, वहीं कई प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन इस कदम से नाराज़ हैं। जयपुर में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के वकील दामोदर गोयल ने कहा कि, “ड्रेस तय करना स्कूलों का अधिकार है, सरकार इसे कम्पलसरी नहीं कर सकती। हम इस ऑर्डर को कोर्ट में चैलेंज करेंगे।”
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।