बिना एक दिन काम किए अफसर की बीवी को मिली 37.5 लाख की 'सैलरी'

Published : Oct 27, 2025, 10:47 AM IST
Poonam

सार

एक बड़े अफसर की पत्नी के बिना काम पर आए दो साल में 37.54 लाख रुपये सैलरी लेने का मामला सामने आया है। पति की मदद से यह धोखाधड़ी सरकारी टेंडर पाने के बदले 2 प्राइवेट कंपनियों में कर्मचारी बनकर की गई।

जयपुर: बिना काम पर आए एक बड़े अफसर की पत्नी के दो साल में 37.54 लाख रुपये 'सैलरी' के तौर पर लेने का मामला तूल पकड़ रहा है। यह घटना राजस्थान की है। अफसर की पत्नी ने यह मोटी रकम सरकारी टेंडर के बदले दो प्राइवेट कंपनियों में फर्जी कर्मचारी बनकर वसूली। इस धोखाधड़ी का खुलासा राजस्थान हाईकोर्ट में दायर एक याचिका के जरिए हुआ। सरकारी विभाग राजकॉम्प इन्फो सर्विसेज के इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विंग के जॉइंट डायरेक्टर प्रद्युम्न दीक्षित ने अपनी पत्नी पूनम दीक्षित के नाम पर यह गैर-कानूनी पैसा लिया। पूनम दीक्षित को उन प्राइवेट कंपनियों, ओरियनप्रो सॉल्यूशंस और ट्रीजेन सॉफ्टवेयर लिमिटेड में फर्जी तौर पर नौकरी पर रखा गया था, जिन्हें सरकारी टेंडर मिले थे।

मिलकर किया भ्रष्टाचार, ACB की जांच

टेंडर पास कराने के बदले प्रद्युम्न दीक्षित ने इन कंपनियों से अपनी पत्नी को नौकरी पर रखने और हर महीने सैलरी देने के लिए कहा था। पिछले साल 6 सितंबर को राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश के बाद, एंटी-करप्शन ब्यूरो (ACB) ने इस साल 3 जुलाई को शुरुआती जांच शुरू की।

चौंकाने वाली जानकारी

जनवरी 2019 से सितंबर 2020 तक, ओरियनप्रो सॉल्यूशंस और ट्रीजेन सॉफ्टवेयर लिमिटेड कंपनियों ने प्रद्युम्न दीक्षित की पत्नी पूनम दीक्षित के पांच पर्सनल बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर किए। 'सैलरी' के नाम पर दी गई कुल रकम 37,54,405 रुपये है। इस पूरे समय में पूनम दीक्षित एक बार भी इन दोनों कंपनियों के ऑफिस नहीं गईं।

पूनम दीक्षित की फर्जी अटेंडेंस रिपोर्ट को उनके पति प्रद्युम्न दीक्षित ने ही मंजूरी दी थी। पूनम दीक्षित एक ही समय में दो कंपनियों से सैलरी ले रही थीं। ओरियनप्रो सॉल्यूशंस में फर्जी नौकरी करते हुए, उन्हें ट्रीजेन सॉफ्टवेयर लिमिटेड से 'फ्रीलांसिंग' के नाम पर पैसे मिले। इस दौरान दोनों कंपनियों को सरकारी टेंडर भी मिले थे।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी