3 दोस्तों की 5 सेकंड में मौत: दिल दहला देने वाला था जयपुर का ये दृश्य

जयपुर के पॉश इलाके में देर रात तेज रफ़्तार कार के हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। कार की स्पीड इतनी तेज थी कि एयर बैग खुलने के बावजूद कोई नहीं बच सका। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

जयपुर. राजधानी जयपुर के सबसे पॉश इलाके में रात दो बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। इस एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वजह, कार की स्पीड इतनी तेज थी कि उसमें सवार कोई भी नहीं बच सका, इतना ही नहीं गाड़ी एयर बैग तक फट गए। देखते ही देखते पूरी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। वहीं जिन 3 लोगों की इस हादसे में जान गई है वह आपस में दोस्त थे।

एक दोस्त विदेश में पढ़ रहा…कुछ दिन पहले ही आया था जयपुर

Latest Videos

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंची और रामनगरिया पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया। पुलिस अधिकारी रमेश कुमार ने बताया- जैसे ही हमें कंट्रोल से सूचना मिली तो हम मौके पर गए। लाशों की हालत देखकर कलेजा कांप गया। कार चला रहे युवक की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन माना जा रहा है कि वह भी दोनो का दोस्त ही थी। कार प्राईवेट नंबर की है। कार में वेदांत और अमिष के शव मिले हैं। दोनो बीस साल के थे। वेदांत विदेश में रहकर पढ़ाई कर रहा था और कुछ दिन पहले ही जयपुर आया था। अमिष जयपुर के ही एक कॉलेज से बीबीए कर रहा था। दोनो की अस्पताल में मौत हुई है। तीसरे युवक की पहचान नहीं हो सकी है।

लग्जरी कार में हाई थे सिक्योरिटी फीचर्स, लेकिन कुछ काम नहीं आया

पुलिस ने बताया कि एनआरआई सर्किल से जवाहर सर्किल की ओर आने के दौरान आगे चल रहे सब्जियों से भरे हुए ट्रक में कार घुस गई। गाड़ी का आधे से ज्यादा हिस्सा ट्रक में फंसी थी। पुलिस ने किसी तरह क्रैन की मदद से मुश्किल से उसे निकाला। वहीं तीनों शवों को एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। लग्जरी कार में सिक्योरिटी फीचर्स भी अच्छे खासे थे, लेकिन कोई भी फीचर जान नहीं बचा सका।

यह भी पढ़ें-सिर्फ एक फोटो के लिए 9वीं क्लास के लड़के ने दिए 80 लाख, इस तस्वीर में ऐसा क्या था

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina