3 दोस्तों की 5 सेकंड में मौत: दिल दहला देने वाला था जयपुर का ये दृश्य

Published : Aug 11, 2024, 10:58 AM IST
jaipur car accident

सार

जयपुर के पॉश इलाके में देर रात तेज रफ़्तार कार के हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। कार की स्पीड इतनी तेज थी कि एयर बैग खुलने के बावजूद कोई नहीं बच सका। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

जयपुर. राजधानी जयपुर के सबसे पॉश इलाके में रात दो बजे भीषण सड़क हादसा हो गया। इस एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वजह, कार की स्पीड इतनी तेज थी कि उसमें सवार कोई भी नहीं बच सका, इतना ही नहीं गाड़ी एयर बैग तक फट गए। देखते ही देखते पूरी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। वहीं जिन 3 लोगों की इस हादसे में जान गई है वह आपस में दोस्त थे।

एक दोस्त विदेश में पढ़ रहा…कुछ दिन पहले ही आया था जयपुर

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंची और रामनगरिया पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया। पुलिस अधिकारी रमेश कुमार ने बताया- जैसे ही हमें कंट्रोल से सूचना मिली तो हम मौके पर गए। लाशों की हालत देखकर कलेजा कांप गया। कार चला रहे युवक की पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन माना जा रहा है कि वह भी दोनो का दोस्त ही थी। कार प्राईवेट नंबर की है। कार में वेदांत और अमिष के शव मिले हैं। दोनो बीस साल के थे। वेदांत विदेश में रहकर पढ़ाई कर रहा था और कुछ दिन पहले ही जयपुर आया था। अमिष जयपुर के ही एक कॉलेज से बीबीए कर रहा था। दोनो की अस्पताल में मौत हुई है। तीसरे युवक की पहचान नहीं हो सकी है।

लग्जरी कार में हाई थे सिक्योरिटी फीचर्स, लेकिन कुछ काम नहीं आया

पुलिस ने बताया कि एनआरआई सर्किल से जवाहर सर्किल की ओर आने के दौरान आगे चल रहे सब्जियों से भरे हुए ट्रक में कार घुस गई। गाड़ी का आधे से ज्यादा हिस्सा ट्रक में फंसी थी। पुलिस ने किसी तरह क्रैन की मदद से मुश्किल से उसे निकाला। वहीं तीनों शवों को एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। लग्जरी कार में सिक्योरिटी फीचर्स भी अच्छे खासे थे, लेकिन कोई भी फीचर जान नहीं बचा सका।

यह भी पढ़ें-सिर्फ एक फोटो के लिए 9वीं क्लास के लड़के ने दिए 80 लाख, इस तस्वीर में ऐसा क्या था

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी