महिला कांस्टेबल मुसीबत में फंसी, पुलिस अफसर ने अब मांग लिया डेथ सार्टिफिकेट

Published : Jun 11, 2024, 08:51 PM IST
constable Savitri

सार

राजस्थान की एक महिला कांस्टेबल अपने ही जाल में फंस गई है। क्योंकि पुलिस अफसरों ने अब महिला से डेथ सार्टिफिकेट मांग लिया है। अगर वह प्रस्तुत नहीं कर पाई तो उसकी नौकरी भी खतरे में पड़ सकती है। 

जयपुर. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात कांस्टेबल सावित्री बुरी तरह फंस गई है। पुलिस विभाग ने उसे लेकर जो आदेश निकाला है वह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।‌ दरअसल महिला कांस्टेबल ने अपने ससुर और दादा ससुर की मौत बता कर कई बार छुट्टी ले ली। एक अधिकारी की नजर बार-बार भेजे गए छुट्टी के आवेदन पर पड़ी तो अधिकारी ने कहा कि अब जब भी आप ड्यूटी पर आओ तो दोनों का मृत्यु प्रमाण पत्र साथ लेकर आना, अन्यथा नौकरी खतरे में पड़ जाएगी।

ससुर और दादा ससुर दोनों दम तोड़ चुके

जानकारी में सामने आया है कि महिला कांस्टेबल के ससुर और दादा ससुर दोनों दम तोड़ चुके हैं । लेकिन उनके नाम पर महिला कांस्टेबल कई बार अवकाश ले चुकी है । अपने ससुर और दादा ससुर को एक बार नहीं कई बार उसने छुट्टी के लिए मार दिया है । हाल ही में 29 मई को भी ससुर के मौत के बाद होने वाले कीर्तन के नाम पर उसने छुट्टी ले ली ,लेकिन अब उसे स्पष्टीकरण मांगा गया है ।

यह भी पढ़ें : सांवलिया सेठ मंदिर में 18 करोड़ का चढ़ावा, सोना चांदी और नोटों का ढेर

अफसर ने अब मांग लिया डेथ सार्टिफिकेट

जयपुर पुलिस कमिश्नर रेट की रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात महिला कांस्टेबल के लिए हरि नारायण सैनी नाम के अधिकारी ने आदेश निकाला है। दरअसल इस बार महिला कांस्टेबल इसलिए भी फंस गई क्योंकि लोकसभा चुनाव आचार संहिता के चलते राजस्थान समेत देश भर में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई थी , लेकिन उसके बावजूद भी महिला कांस्टेबल सावित्री अपने ससुर की मौत का बहाना बनाकर छुट्टी लेकर चली गई थी । जब कमिश्नरेट के अधिकारियों ने अपने स्तर पर पता किया तो पता चला कि एक बार नहीं कई बार अपने ससुर को मर चुकी है।

यह भी पढ़ें : शादीशुदा आदमी ने प्राइवेट पार्ट का किया वो हाल, टॉयलेट से सीधे ले जाना पड़ा अस्पताल

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची