
जयपुर (Jaipur news). जयपुर में एक लड़के ने जयपुर की सबसे व्यस्त सड़क माने जाने वाली जेएनएन रोड पर इंस्टाग्राम रील क्या बनाई हंगामा हो गया । उसका घर तलाश करते-करते पुलिस उसके घर तक पहुंच गई और उसके बाद उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की। पुलिस ने उसकी 2 लाख रुपए की बाइक जब्त कर ली और उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है । मामला जयपुर के जवाहर सर्किल थाना इलाके का है ।
जयपुर की व्यस्त सड़क पर रील बनाना युवक को पड़ा भारी
जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने बताया कि 30 जून को हेमंत मीणा नाम के एक लड़के ने अपनी पावर बाइक से जेएलएन रोड पर रील बनाने के लिए स्टंट किया। उसने अपनी बाइक दौड़ाई और उसके बाद बाइक पर खड़ा हो गया। उसने ना तो हेलमेट पहना था ना ही और किसी तरह के सुरक्षा उपकरण पहन रखे थे। इस दौरान उसके नजदीक से कई वाहन गुजर रहे थे, जिनके कारण बड़ा हादसा भी हो सकता था। यह रील बनाकर उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की।
रील वायरल होते ही अरेस्ट करने पहुंची राजस्थान पुलिस
युवक के द्वारा रील शेयर करते ही वायरल हो गई और किसी ने इसकी जानकारी जयपुर पुलिस को दे दी । मामला जयपुर पुलिस कमिश्नरेट तक जा पहुंचा। कमिश्नरेट के पुलिस ने बाइक के नंबर के आधार पर जांच पड़ताल की तो पता चला कि लड़का जयपुर के जवाहर सर्किल थाना इलाके का रहने वाला है । आज पुलिस उसके घर जा पहुंची और उसकी बाइक जब्त कर ली, एमवी एक्ट के तहत उसके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। पुलिस उसकी बाइक लेकर जा रही थी, तो वह रोने लगा और हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा। जवाहर सर्किल पुलिस ने बताया कि बाइक जब्त करने के अलावा अब आरोपी के खिलाफ भी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि कुछ महीने पहले होली पर भी इसी तरह जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने एक लड़का और लड़की के खिलाफ एमबी एक्ट में कार्रवाई की थी। लड़के ने लड़की को बाइक पर आगे बिठा रखा था और दोनों अश्लील हरकतें कर रहे थे । इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर उनका एड्रेस निकाला और उसके बाद दोनों को थाने लाया गया। दोनों को थाने ले आने के बाद उनके माता-पिता को बुलाया गया और उसके बाद लड़का और लड़की को छोड़ा गया। जवाहर पुलिस ने बताया कि थाना इलाके में बड़ी संख्या में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र किराए पर रहते हैं। इनमें से अधिकतर छात्र दूसरे जिलों के और दूसरे राज्यों के रहने वाले हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।