जयपुर के लड़के को महंगा पड़ा इंस्टाग्राम रील बनाना, घर पहुंची पुलिस तो रोते हुए हाथ जोड़ करने लगा मिन्नते

राजस्थान के जयपुर शहर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक लड़के का शहर की सबसे व्यस्त सड़क जेएनएन पर इंस्टाग्राम रील बनाना भारी पड़ गया उसे पकड़ने जैसे ही पुलिस पहुंची तो लड़का रोने लगा हाथ जोड़ने लगा।

जयपुर (Jaipur news). जयपुर में एक लड़के ने जयपुर की सबसे व्यस्त सड़क माने जाने वाली जेएनएन रोड पर इंस्टाग्राम रील क्या बनाई हंगामा हो गया । उसका घर तलाश करते-करते पुलिस उसके घर तक पहुंच गई और उसके बाद उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की। पुलिस ने उसकी 2 लाख रुपए की बाइक जब्त कर ली और उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है । मामला जयपुर के जवाहर सर्किल थाना इलाके का है ।

जयपुर की व्यस्त सड़क पर रील बनाना युवक को पड़ा भारी

Latest Videos

जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने बताया कि 30 जून को हेमंत मीणा नाम के एक लड़के ने अपनी पावर बाइक से जेएलएन रोड पर रील बनाने के लिए स्टंट किया। उसने अपनी बाइक दौड़ाई और उसके बाद बाइक पर खड़ा हो गया। उसने ना तो हेलमेट पहना था ना ही और किसी तरह के सुरक्षा उपकरण पहन रखे थे। इस दौरान उसके नजदीक से कई वाहन गुजर रहे थे, जिनके कारण बड़ा हादसा भी हो सकता था। यह रील बनाकर उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की।

रील वायरल होते ही अरेस्ट करने पहुंची राजस्थान पुलिस

युवक के द्वारा रील शेयर करते ही वायरल हो गई और किसी ने इसकी जानकारी जयपुर पुलिस को दे दी । मामला जयपुर पुलिस कमिश्नरेट तक जा पहुंचा। कमिश्नरेट के पुलिस ने बाइक के नंबर के आधार पर जांच पड़ताल की तो पता चला कि लड़का जयपुर के जवाहर सर्किल थाना इलाके का रहने वाला है । आज पुलिस उसके घर जा पहुंची और उसकी बाइक जब्त कर ली, एमवी एक्ट के तहत उसके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। पुलिस उसकी बाइक लेकर जा रही थी, तो वह रोने लगा और हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा। जवाहर सर्किल पुलिस ने बताया कि बाइक जब्त करने के अलावा अब आरोपी के खिलाफ भी कार्रवाई करने की तैयारी कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि कुछ महीने पहले होली पर भी इसी तरह जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने एक लड़का और लड़की के खिलाफ एमबी एक्ट में कार्रवाई की थी। लड़के ने लड़की को बाइक पर आगे बिठा रखा था और दोनों अश्लील हरकतें कर रहे थे । इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर उनका एड्रेस निकाला और उसके बाद दोनों को थाने लाया गया। दोनों को थाने ले आने के बाद उनके माता-पिता को बुलाया गया और उसके बाद लड़का और लड़की को छोड़ा गया। जवाहर पुलिस ने बताया कि थाना इलाके में बड़ी संख्या में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र किराए पर रहते हैं। इनमें से अधिकतर छात्र दूसरे जिलों के और दूसरे राज्यों के रहने वाले हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC