राजस्थान के सिरोही में आबू रोड रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा हो गया। जहां ट्रेन में बैठने के दोरान एक पिता और बेटी ने जल्दबाजी की और दोनों की ट्रेन के नीचे आने से मौत हो गई। पत्नी के सामने पति और बेटी के लाश के टुकड़े-टुकड़े हो गए। वजह जल्दबाजी।
सिरोही (राजस्थान). चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने के दौरान सैंकड़ों हादसे हो चुके हैं। लेकिन उसके बावजूद भी जरा सी जल्दबाजी जानें ले रही है। इसी तरह का एक और मामला राजस्थान के सिरोही जिले से सामने आया है। जहां जरा सी लापरवाही और जल्दी के कारण 5 साल की बच्ची और उसके पिता की दर्दनाक तरीके से मौत हो गई। दुखद यह है कि ये सब मां के सामने हुआ । जब तक ट्रेन रुकी तब तक दोनों की लाशें कई टुकड़ों में बंट चुकी थी। घटना सिरोही जिले की है और इस घटना के बाद अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
आबू रोड रेलवे स्टेशन से साबरमती जोधपुर ट्रेन में करना था सफर
दरअसल, सिरोही जिले के रहने वाले भीम राम अपनी दो बेटियों और पत्नी के साथ गांव जाने के लिए सिरोही में आबू रोड रेलवे स्टेशन पर पहुंचे थे। इस दौरान साबरमती जोधपुर ट्रेन से सफर करना था। ट्रेन अपने सही समय पर प्लेटफार्म पर पहुंची और थोड़ी देर के स्टॉपेज के बाद ट्रेन रवाना होने लगी, लेकिन किसी कारण से भीम राम और उनका परिवार लेट हो गया ।
इस घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा पसर गया
अपनी आंखों के सामने गुजरती ट्रेन में बैठने के लिए भीम राम ने अपनी एक बेटी को तो ट्रेन में चढ़ा दिया , दूसरी बेटी को ट्रेन में चढ़ाते समय भीम राम का संतुलन बिगड़ गया और वह एवं उसकी 5 साल की बेटी मोनिका ट्रेन के नीचे आ गए । पूरी ट्रेन गुजर गई तब जाकर पिता और पुत्री की लाशों को उठाया जा सका । इस दौरान पूरे रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा पसर गया ।
मृतक जालौर जिले के बांसवाड़ा रहने वाला था
जीआरपी पुलिस ने बताया कि भीम राम मूल रूप से जालौर जिले के बांसवाड़ा का रहने वाला था और आबूरोड रेलवे स्टेशन पर ही सब्जी, पूरी, समोसे का स्टोर लगाता था । वह परिवार के साथ ही आबूरोड इलाके में ही रहता था। इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है । पत्नी और एक बेटी परिवार में बचे हैं। एक पल की जल्दबाजी में आधा परिवार खत्म हो चुका है। घटना रविवार की है लेकिन इसका सीसीटीवी फुटेज आज वायरल हो रहा है।