शादी के आठ साल तक सूनी रही गोद फिर ऐसा चमत्कार हुआ की एक साथ मिली तीन गुना खुशी, परिवार में जश्न का माहौल

राजस्थान के नीमकाथाना शहर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला शादी के 8 सालों तक गोद सूनी रही इसके बाद ऐसा चमत्कार हुआ की एक साथ तीन गुना खुशी मिली। महिला ने एक साथ तीन संतानों को जन्म दिया है।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 4, 2023 9:41 AM IST

नीमकाथाना (Neem Ka Thana News). राजस्थान के नीमकाथाना शहर में एक महिला ने एक साथ तीन बेटियों को जन्म दिया है। तीनों स्वस्थ हैं और उनकी मां भी सेहतमंद है। शादी के आठ साल के बाद यह किलकारी गूंजी हैं और परिवार को एक साथ तीन गुना खुशी मिली है। प्रसूता को अभी अस्पताल में ही रखा गया है। ऑपरेशन किए जाने के कारण चार से पांच दिन के बाद अवकाश दिया जाना है। लेकिन एक साथ तीन बेटियों के जन्म के बाद अब परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है।

नीम का थाना में महिला ने एक साथ तीन बच्चों को दिया जन्म

दरअसल नीमकाथाना जिले के राजकी कपितला अस्पताल में मां ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है। स्त्रीरोग विभाग देखने वाले डॉकटर असराम खटाना का कहना था कि बुरका गांव निवासी अर्चना गुर्जर का कुछ महीनों से लगातार इलाज जारी था। उन्होनें और भी कुछ जगहों का इलाज लिया था लेकिन उसके बाद अब यहां से इलाज चल रहा था। शादी को आठ साल हो चुके थे। कुछ टेस्ट कराए गए थे और उनके बाद इलाज शुरू कर दिया गया था। आखिर इलाज और मेहनत रंग लाई और अब एक साथ तीन बच्चियां जन्मी। अर्चना गुर्जर की यह पहली डिलेवरी थी। उसके पति हरिओम पेशे से ट्रक चालक हैं। परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है।

शादी के 8 सालों बाद घर में गूंजी किलकारी

डॉक्टर असराम खटाना ने बताया कि कई महीनों तक अर्चना गुर्जर को दवाएं दी गई। कुछ परहेज भी कराए गए और आखिर सोमवार को तीनों बच्चियों की किलकारी गूंजी। डॉक्टर का कहना था कि दो बेटियां तो सही पैदा हो रहीं थी लेकिन एक बेटी उल्टी पैदा हो रही थी, इस कारण से सर्जरी करनी पड़ गई नहीं तो बिना सर्जरी के ही तीनों बच्चों को डिलेवरी कराने का लक्ष्य था। लेकिन अब बच्चे और मां दोनो स्वस्थ हैं।

इसे भी पढ़ें- राजस्थान में एक साथ हुई 3 संताने पैदाः बच्चे और मां दोनों स्वस्थ, डॉक्टर बोले हजारों लोगों में होता है ऐसा एक केस

Share this article
click me!