राजस्थान में सांप ने लड़की को डसा...लेकिन जहरीले सांप को ले गए हॉस्पिटल, डॉक्टर रह गए दंग

Published : Jul 04, 2023, 11:02 AM ISTUpdated : Jul 04, 2023, 11:17 AM IST
unique case of rajasthan

सार

राजस्थान के चुरू जिले से एक अनोखा ही मामला सामने आया है। यहां एक सांप ने युवती को डस लिया। ऐसे में ग्रामीण सांप को भगाने या फिर उसका रेस्क्यू करवाने की बजाय अपने साथ बाल्टी में डाल कर हॉस्पिटल ले आए। 

चुरू. अक्सर हम यही सुनते आए हैं कि जब भी सांप किसी को डस लेता है तो आसपास के लोग खुद के बचाव के लिए दूर चले जाते हैं या फिर सांप को पकड़ने के लिए रेस्क्यू टीम को बुलाते हैं। लेकिन राजस्थान के चुरू जिले से एक अनोखा ही मामला सामने आया है। यहां एक सांप ने युवती को डस लिया। ऐसे में ग्रामीण सांप को भगाने या फिर उसका रेस्क्यू करवाने की बजाय अपने साथ बाल्टी में डाल कर हॉस्पिटल ले आए। वहीं युवती का हॉस्पिटल में इलाज जारी है।

सांप ने मारा फन तो सांप को बॉल्टी में डालकर ले गए अस्पताल

पूरी घटना चूरू जिले के दूधवाखारा थाना क्षेत्र की है।  यहां 23 वर्षीय युवती कृष्णा अपने घर के बाहर जा रही थी। इसी दौरान उसके पैर के नीचे एक सांप आया जिसने कृष्णा की पैर की उंगली में डंस लिया। जब वह जोर से चिल्लाई तो आसपास के लोग वहां पहुंचे और बिना समय गवाएं सांप बाल्टी में डाल लिया और फिर युवती को अपने साथ गाड़ी में लेकर चूरू के डीबी हॉस्पिटल पहुंच गए। यहां डॉक्टरों ने कृष्णा का इलाज किया। वही घटना के बाद जब ग्रामीण सांप को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे तो वहां सांप को देखने के लिए लोगों में काफी ज्यादा उत्सुकता फैल गई। फिलहाल वन विभाग के कार्मिकों से बात करके सांप को सुरक्षित रखा गया है। वन विभाग के अधिकारियों की माने तो जांच होने के बाद इसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

राजस्थान में एक हजार से ज्यादा प्रजाति के सांप

डॉक्टर गौरव वर्मा ने बताया कि फिलहाल सैंपल फॉरेंसिक लैब में भेजा गया है। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी बात पता चल पाएगी। फिलहाल युवती को इलाज के लिए हॉस्पिटल में ही भर्ती किया गया है। प्रथम दृष्टया यह सामने आया है कि सांप जहरीला हो सकता है। वही आपको बता दें कि राजस्थान में करीब एक हजार से ज्यादा प्रजाति के सांप पाए जाते हैं। इनमें सबसे ज्यादा जहरीले सांप राजस्थान के रेतीले इलाके जोधपुर जैसलमेर और बाड़मेर जिले में है। हालांकि राजस्थान में अन्य जिलों में भी जंगलों में सांप रहते हैं। लेकिन यह अपेक्षाकृत रेगिस्तानी सांपों की बजाय कम जहरीले होते हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Kite Festival : एक गलती और कट गईं 3 गर्दन, पतंग उड़ाते वक्त UP में युवक की मौत
Jaipur Weather Today: मकर संक्रांति पर जयपुर में शीतलहर का रेड अलर्ट, रहेगा घना कोहरा