राजस्थान में 150 फीट ऊंची घाटी पर लटकी एंबुलेंस, फिर जो हुआ वह शॉकिंग था

राजस्थान के करौली जिले में एक दिल दहला देने वाला दृश्य देखने को मिला। जहां सरकारी अस्पताल की एक एंबुलेंस करणपुर  की 150 फीट ऊंची घांटी पर लटक गई। एंबुलेंस सुरक्षा दीवार तोड़ते हुए यहां जा फंसी।

 

Arvind Raghuwanshi | Published : Jul 3, 2023 12:08 PM IST / Updated: Jul 03 2023, 05:40 PM IST

करौली. घटना राजस्थान के करौली जिले से है। करौली जिले में आज करणपुर घाटी इलाके में एक एंबुलेंस करीब 150 फीट ऊंचाई की खाई पर लटक गई । दरअसल एंबुलेंस अस्पताल की ओर जा रही थी और टायर फटने के कारण एंबुलेंस बेकाबू हो गई । बेकाबू होकर वह करणपुर घाटी से नीचे लटक गई । इस सरकारी एंबुलेंस को काबू करने में चालक के पसीने छूट गए।

सुरक्षा दीवार तोड़कर नीचे लटक गई एंबुलेंस

घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत नजदीकी लोग वहां पहुंचे और एंबुलेंस में सवार ड्राइवर एवं कंपाउंडर को बाहर निकाला। जिस घाटी की तरफ से एंबुलेंस गुजर रही थी उस घाटी के आसपास के इलाके में सुरक्षा दीवार भी बनाई गई थी, लेकिन एंबुलेंस ने सुरक्षा दीवार को तोड़ दिया और नीचे लटक गई । गनीमत रही कि उस समय एंबुलेंस में कोई मरीज नहीं था । एंबुलेंस में एक कंपाउंडर और एंबुलेंस का ड्राइवर था । जिन्हें बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया ।

करणपुर राजकीय अस्पताल की है यह एंबुलेंस

बाद में पता चला यह एंबुलेंस करणपुर राजकीय अस्पताल की है और यह काफी पुरानी हो चली है । 4 महीने पहले भी इस एंबुलेंस की मरम्मत करने और इसको सुधारने के लिए पत्र लिखा गया था, लेकिन इस पत्र का अभी तक कोई जवाब नहीं आया । इसी कारण एंबुलेंस को बिना दुरुस्त करें ही चलाया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने कहा कि करणपुर अस्पताल और वहां के संसाधन हमेशा ही परेशान करने वाले रहे हैं । करणपुर अस्पताल में भी आए दिन मारपीट और झगड़े होते हैं, विवाद होते हैं ।

राजस्थान में अरबों रुपए खर्च फिर भी हो रहीं ऐसी लापरवाही

वहां कुछ दिन पहले भी एक गर्भवती महिला की मौत हो गई थी और इसकी लापरवाही चिकित्सकों पर आई थी । उसके अलावा और भी मरीज यहां परेशान होते नजर आते हैं। संसाधन पूरे नहीं हैं, जबकि राजस्थान सरकार मेडिकल सुविधाओं और संसाधनों के लिए हर साल अरबों रुपए खर्च कर रही है । ज्यादातर इलाज फ्री है, उसके बाद भी लापरवाही बढ़ती जा रही है ।

एंबुलेंस का ड्राइवर बोला-मैं मौंत के मुंह से लौटा, ये दूसरा जन्म है

मौके पर पहुंचे करणपुर थाने के एएसआई रामवीर सिंह ने बताया कि ड्राइवर और कंपाउंडर को जैसे कैसे बाहर निकाला गया। उनके मामूली चोट आई है , उन्हें अस्पताल में भी दिखाया गया है । ड्राइवर का कहना था कि है उसका दोबारा जन्म है। जीवन में आज तक इस तरह का हादसा उसके साथ नहीं हुआ । रामवीर सिंह ने बताया कि करणपुर घाटी का रास्ता सर्पाकार है । यहां पर वाहन चलाना बेहद कठिन है, जरा सी चूक भी मौत के रास्ते ले जाती है।

 

Share this article
click me!