मां का खौफनाक रूपः अपने दो बेटों के साथ ट्रेन के आगे कूदी, टुकड़ों में बट गई लाशें, सुसाइड की वजह शॉकिंग

राजस्थान के जोधपुर शहर से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई। एक मां अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने के बहाने साथ लेजाकर मालगाड़ी के आगे कूदकर जान दे दी। उसके अपने बच्चों के साथ सुसाइड करने की वजह होश उड़ा देने वाली है।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 3, 2023 10:24 AM IST

जोधपुर, 3 जुलाई. राजस्थान के जोधपुर शहर में सोमवार की सवेरे एक मां ने अपने दो बच्चों के साथ सुसाइड कर लिया। तीनों की लाशें पटरियों पर टुकड़ों में मिली। तीनों के ऊपर से पूरी की पूरी मालगाड़ी गुजर गई। जब मालगाड़ी थमी , तब जाकर उन्हें बाहर निकाला गया और उनकी लाशें एक पिकअप में रखवा कर मुर्दाघर में रखवाई गई। मामला जोधपुर जिले के मंडलनाथ रेलवे ट्रैक का है।

जोधपुर में मां ने दो बच्चों के साथ मिलकर मौत को लगाया गले

पुलिस ने तीनों की पहचान कर ली है और तीनों के बारे में परिवार को सूचना दे दी है । मामले की जांच पड़ताल कर रही पुलिस ने बताया कि मथानिया थाना इलाके के उम्मेद नगर में रहने वाली निरमा अपने दो बच्चों के साथ आज सवेरे मंडलनाथ रेलवे ट्रैक पर आई थी। वहां करीब 9:30 बजे आने वाली मालगाड़ी के आगे अपने दोनों बेटों को लेकर वह कूद गई । एक बेटे का नाम आर्यन है और दूसरे बेटे का नाम विशाल है । वह 7 और 3 साल के थे। दोनों स्कूल ड्रेस में बताए गए।

पति के साथ रोज रोज के झगड़े से पत्नी हो गई थी परेशान

पुलिस ने बताया कि निरमा की शादी साल 2017 में सुरेश कुमार से हुई थी। सुरेश टैक्सी चलाता है। शादी के कुछ दिन बाद सब सही चला लेकिन उसके बाद लगभग हर दिन पति पत्नी में झगड़ा होने लगा। बताया जा रहा है कि कल रात भी निरमा और सुरेश के बीच में जोरदार झगड़ा हुआ था और सुरेश ने निरमा पर हाथ भी उठाया था। इस घटना के बाद आज सवेरे निरमा ने अपने दोनों बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।

फिलहाल पुलिस ने निरमा के पीहर पक्ष को इसकी जानकारी दे दी है। पीहर पक्ष के आने के बाद ही तीनों के लाशों का पोस्टमार्टम कराकर उनके शवों को परिवारों को सौंपा जाएगा। पूरे घटनाक्रम के बारे में पति सुरेश कुमार से भी पूछताछ की जा रही है। सुरेश के घर के आसपास रहने वाले पड़ोसियों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।

इसे भी पढ़ें- बेटे की मौत के गम में पिता का सुसाइड, अब दूसरे बेटे की आत्महत्या से परिवार पर टूट पड़ा दुखों का पहाड़, क्या है मामला?

Share this article
click me!