AIMIM चीफ ओवैसी के साथ दिखे सचिन पायलट के सबसे करीबी नेता, क्या राजस्थान की राजनीति में होने वाला है कुछ बड़ा

राजस्थान में विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीनों का समय बचा है। इस दौरान राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई। इस बीच एआईएमआईएम के चीफ असादुद्दीन ओवैसी के साथ सचिन पायलट के करीबी नेता ने बंद कमरे में 1 घंटे तक दोनों की हुई लंबी बातचीत। क्या हैं इसके मायने।

जयपुर (jaipur News).राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले अब उठापटक का दौर बेहद तेज होता जा रहा है। सचिन पायलट जो कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के धुर विरोधी हैं, उन्होंने साम दाम दंड भेद सारी विधा अपना ली लेकिन जहां वे 2 साल पहले थे आज भी मैं वही है। उन्होंने पार्टी के खिलाफ आंदोलन तक कर लिए लेकिन उनका भला नहीं हो सका। लेकिन अब रविवार को राजस्थान की राजनीति में एक नई पिक्चर देखने को मिली है।

जयपुर में ओवैसी के साथ दिखे पायलट के करीबी नेता

Latest Videos

दरअसल राजधानी जयपुर में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी का बड़ा कार्यक्रम था। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा भी शामिल हुए। गुडा वैसे तो गहलोत सरकार में राज्य मंत्री हैं , लेकिन वे पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बेहद करीबी है और इसी कारण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर दर्जनों बाहर जुबानी हमले कर चुके हैं। गुड़ा और ओवैसी कि कल जो मुलाकात हुई है, वह चर्चा का विषय बनती जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों ने करीब 1 घंटे तक बंद कमरे में बातचीत की । इसके बाद मीडिया ने पूछताछ करने की कोशिश की लेकिन दोनों ही नेताओं ने किसी तरह का कोई जवाब नहीं दिया । उन्होंने कहा कि हम पुराने परिचित हैं और आपस में मिलने आए थे ।

कांग्रेस हाइकमान नहीं करा सकी पायलट और सीएम गहलोत में सुलह

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट के खिलाफ बयानबाजी करते हुए हैं । दोनों ही नेताओं में इतनी तगड़ी दुश्मनी हो चुकी है कि इसका इलाज दिल्ली आलाकमान भी नहीं निकाल सका है। दोनों ही एक दूसरे को चित करने की कोशिश करते रहते हैं और इस कोशिश में अधिकतर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जीत दर्ज करते है।

क्या राजस्थान की राजनीति में होने वाला है बड़ा खेल

उल्लेखनीय है कि पिछले 6 महीने से यही चर्चा चल रही है कि सचिन पायलट नई पार्टी बना सकते हैं, लेकिन इन चर्चाओं पर सचिन पायलट ने खुद विराम लगा दिया था । हालांकि अब यह चर्चा फिर से शुरू हो गई है। अब देखना यह होगा कि ओवैसी और राजेंद्र गुढ़ा कि यह दोस्ती आगे राजस्थान की राजनीति में क्या गुल खिलाती है। ओवैसी कल जयपुर में अपनी पार्टी की सभा करने आए थे। इस दौरान बड़ी संख्या में जयपुर के रामलीला मैदान में पार्टी से ताल्लुक रखने वाले कार्यकर्ता शामिल हुए थे। ओवैसी की पार्टी राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में से अधिकतर पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस