राजस्थान में बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने करौली जिले में एक सभा को संबोधित करते हुए कुंवारे लड़कों की शादी कराने का जिम्मा लेने की बात कह दी। जानिए आखिर सांसद मीणा ने ऐसी घोषणा क्यों की।
करौली (karauli News). राजस्थान के करौली जिले में कैलादेवी रोड पर मामचारी गांव में हुए दंगल में शामिल होने आए सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने गांव ही नहीं पूरे जिले के कुंवारों को ऑफर दे दिया है। उन्होंने कहा है कि जितने भी कुंवारे लोग हैं उनके लिस्ट उन तक पहुंचा दी जाए , फिर चाहे वह लड़का हो या लड़की , शादी कराने की जिम्मेदारी वह खुद लेते हैं । किरोड़ी लाल मीणा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं यहां की जनता के लिए बड़ी घोषणा करना चाहता हूं , यहां जितने भी कुंवारे लड़के लड़की हैं उन सभी की शादी में अपने जिले के महवा क्षेत्र में रहने वाले कुंवारों से करा दूंगा । वहां के बच्चों को मैं तैयार कर लूंगा।
करौली में दंगल खेल के दौरान बीजेपी एमपी मीणा ने की घोषणा
सांसद किरोड़ी लाल के इन बयानों के बाद पूरे पांडाल में जमकर तालियां बजी। किरोड़ी लाल ने राजस्थान सरकार के ऊपर भी जमकर निशाना लगाया। उनका कहना था कि अशोक गहलोत के देखते-देखते राजस्थान की खानों में 60000 करोड से भी ज्यादा का घोटाला हुआ है, लेकिन इस बारे में कोई कुछ करने को तैयार नहीं है । किरोड़ी लाल मीणा ने अपने चिर परिचित अंदाज में राजस्थान सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज्यमंत्री रमेश मीणा का नाम लिए बिना उनके खिलाफ बयान बाजी कर डाली। सांसद ने कहा कि मंत्री के भाई, दामाद, बहन, बहनोई सब ने मिलकर पूरे राजस्थान को लूट खाया है। वे लोग सब कुछ हजम करना चाहते हैं ।
कुंवारों की शादी कराने की घोषणा के चलते चर्चा में आए सांसद किरोड़ी लाल मीणा
उल्लेखनीय है कि इससे पहले कई बार रमेश मीणा सांसद किरोड़ी लाल के खिलाफ बयान दे चुके हैं। पिछली बार तो उन्होंने यहां तक कहा था कि किरोड़ी लाल के ऊपर 6 मुकदमे दर्ज हैं। मुख्यमंत्री गहलोत उन्हें जेल में नहीं डालते यह चिंता का विषय है । अपने बयानों और प्रदर्शनों के कारण अक्सर चर्चा में रहने वाले किरोड़ी लाल मीणा अब शादी को लेकर चर्चा में है।
इसलिए सांसद ने कुंवारों की शादी कराने की घोषणा की
उधर इससे पहले राजस्थान सरकार ने जो महंगाई राहत शिविर लगाए इस शिविर में दर्जन भर से ज्यादा कुंवारे पहुंचे और उन्होंने सरकार से दुल्हन दिलाने के लिए मदद मांग की। इनकी उम्र 30 साल से लेकर 50 साल के बीच थी । हालांकि सरकार इसमें इनकी कोई मदद नहीं कर सकी । मदद करने का आश्वासन अब सांसद किरोड़ी लाल मीणा दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके वीडियो आज तेजी से वायरल हो रहे हैं।