
Rajasthan News : जयपुर के ओमैक्स सिटी इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां शनिवार शाम एक व्यक्ति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और 9 साल के बेटे को लेकर फरार हो गया। यह मामला तब उजागर हुआ जब महिला के घरवालों और पड़ोसियों ने संपर्क न होने पर पुलिस को सूचना दी। रविवार दोपहर इस मामले में पुलिस ने केस फाइल किया है।
जानकारी के अनुसार मृतका प्रियंका (32) उत्तर प्रदेश के मथुरा की रहने वाली थी। 11 साल पहले उसकी शादी ग्रेटर नोएडा (यूपी) में रहने वाले ललित गौतम से शादी हुई थी। लेकिन फिलहाल वो पति व बेटे के साथ बीते चार वर्षों से ओमैक्स सिटी स्थित एक विला में रह रही थी। शनिवार शाम करीब 5 बजे पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। पुलिस जांच में सामने आया है कि गुस्से में आकर ललित ने किसी भारी वस्तु से प्रियंका के सिर पर वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
आरोपी ने मर्डर के बाद शव को बेड पर डाल दिया और घर को बाहर से लॉक कर बेटे के साथ फरार हो गया। महिला के परिजनों ने जब बार-बार फोन किया और कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने पड़ोसियों से संपर्क किया। जब पड़ोसी घर पहुंचे तो उन्हें घर बाहर से लॉक मिला, लेकिन भीतर लाइटें जल रही थीं और महिला के पैर दिखाई दे रहे थे। शक होने पर पुलिस को सूचना दी गई। बगरू थाना पुलिस रात करीब 10:30 बजे मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर गई। कमरे में बेड पर प्रियंका का शव खून से लथपथ मिला। एफएसएल टीम ने मौके से सबूत जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी पति ललित ने घटना के बाद बेटे को नोएडा में अपने रिश्तेदारों के पास छोड़ दिया और वहां से भी गायब हो गया। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर ललित की तलाश शुरू कर दी है। वहीं जयपुर पुलिस ने नोएडा पुलिस से भी संपर्क किया है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।