दुकान खाली करने से इनकार करने पर किराएदार ने मकान मालकिन को जिंदा जलाया, 10 ली. पेट्रोल डालकर लगा दी आग

राजस्थान के जयपुर शहर से बहुत ही दर्दनाक खबर सामने आई है। दुकान खाली करने का बोलना एक मकान मालकिन  को इतना महंगा पड़ा की उसे इसकी सजा अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। दरअसल आरोपी ने 10 लीटर पेट्रोल उड़ेल कर आग लगा दी। 90फीसदी झुलसने के चलते गई लेडी की जान।

जयपुर (jaipur news). खबर राजस्थान की राजधानी जयपुर से है। शहर के बस्सी इलाके में दुकान के एक विवाद के चलते मकान मालिक की हत्या कर दी गई। मकान मालिक महिला को पेट्रोल उड़ेल कर आग लगा दी गई। चेहरे से लेकर पैरों की अंगुलियों तक ऐसा कोई सा भी हिस्सा नहीं बचा जो जलने से बच गया हो, कुछ दिन अस्पताल में भर्ती रहने के बाद महिला ने दम तोड़ दिया। उसकी मौत के बाद अब धरने और प्रदर्शन शुरू हो गए है। मामला बस्ती थाना क्षेत्र का है।

Latest Videos

इस तरह से हुआ मालिक और दुकानदार के बीच विवाद

बस्सी पुलिस ने बताया कि बांस्को कस्बे में गिर्राज प्रसाद सैनी नाम के व्यक्ति का मकान है। मकान के नीचे एक दुकान भी है , जिसे करीब 15 साल पहले ओमप्रकाश नाम के एक व्यक्ति को किराए पर दे दिया गया था। कुछ दिन पहले जब गिर्राज ने दुकान खाली करने की बात कही तो ओमप्रकाश ने दुकान खाली करने से मना कर दिया। दोनों पक्षों में विवाद हो गया। विवाद के दौरान ओम प्रकाश की पत्नी पिंटू सैनी भी मौके पर पहुंची। उसने ओम प्रकाश को शांत रहने के लिए कहा लेकिन ओमप्रकाश और गुस्से में आ गया। यह घटना 14 मार्च की है।

10 लीटर पेट्रोल डाल कर दिया आग के हवाले

उस समय तो स्थानीय लोगों ने मामला शांत करा दिया , लेकिन कुछ देर बाद फिर से विवाद हो गया। विवाद के चलते ओमप्रकाश ने करीब 10 लीटर पेट्रोल मकान मालिक की पत्नी पिंटू सैनी के ऊपर उड़ेल दिया और उसे आग लगा दी। आग लगाने के बाद ओमप्रकाश वहां से फरार हो गया । इस पूरे घटनाक्रम के बाद पिंटू सैनी को पहले तो बस्सी अस्पताल में भर्ती कराया गया । उसके बाद उसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल में बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया। 14 मार्च से महिला अस्पताल में भर्ती थी , लेकिन कुछ घंटों पहले उसकी मौत हो गई । डॉक्टर का कहना था कि वह 80 से 90 फ़ीसदी तक झुलस चुकी है।

90 फीसदी झुलसने के चलते नहीं जीत पाई जिंदगी की जंग, इलाके में हुआ प्रदर्शन

शरीर के अंदरूनी अंगों ने काम करना बंद कर दिया है। इस पूरे घटनाक्रम में फुले बिग्रेड के राष्ट्रीय संयोजक चंद्र प्रकाश सैनी ने कहा कि हमने पुलिस को पहले ही सूचना दे दी थी कि दुकान को लेकर विवाद होगा। उसके बाद विवाद हुआ और दुकानदार ने मकान मालकिन से छेड़छाड़ और धक्का-मुक्की की। पुलिस ने कार्रवाई नहीं की और दुकानदार ने कुछ देर बाद ही मकान मालकिन को जिंदा जला दिया। इस पूरे घटनाक्रम के बाद आरोपी फरार है। आज बस्सी में हाईवे रोककर प्रदर्शन किया गया है। जाम लगा दिया गया है। धरने प्रदर्शन पर महिलाएं और समाज के लोग बैठे हुए हैं। आरोपी की तलाश में बस्सी पुलिस और आसपास के थानों की पुलिस की टीमें बनाई गई है।

इसे भी पढ़े- शॉकिंग : हैवानों ने 11 साल के बच्चे को लाठी डंडे से पीट-पीटकर मार डाला, आंख में मिर्च पाउडर झोंक... टूट पड़े हत्यारे

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह