जयपुर (jaipur news). 10 मार्च को यूपी के गाजियाबाद में रहने वाली पूजा ने जयपुर के पृथ्वीराज से लव मैरिज की। शादी करने के बाद दोनो जयुपर आ गए। लेकिन पूजा के भाई के दिमाग में बदले की धुन थी। उसने यूपी से जयपुर आकर ऐसा कांड किया कि पुलिस भी दंग रह गई। जयपुर के हरमाड़ा थाने में केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
यूपी की लड़की ने की लव मैरिज, बहन के भाई को नहीं पसंद आया रिश्ता
हरमाड़ा पुलिस ने बताया कि पृथ्वीराज के पिता रामजीलाल ने केस दर्ज कराया है। रामजीलाल जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में जमवारामगढ़ इलाके के रहने वाले हैं। रामजीलाल ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा पृथ्वीराज, गाजियाबाद में रहने वाली पूजा से प्रेम करता था। हांलाकि इस बारे में उनको भी जानकारी नहीं थी। 10 मार्च को दोनो ने गाजियाबाद में आर्य समाज में शादी कर ली। उसके बाद दोनो जयपुर आ गए। बेटा गांव आया तो उसके साथ बहू थी। दोनो ने आर्शीवाद लिया और फिर बेटा जयपुर आ गया। जयपुर में हरमाड़ा थाना इलाके में किराये का कमरा लिया और यहां से अपना नया जीवन शुरू कर दिया।
बहन के ससुराल पहुंच भाई उठा ले गया दोनों को
पुलिस को बताया गया कि शादी के छह दिन बाद बीच बाजार पूजा के परिवार के लोग पूजा और पृथ्वी को उठा ले गए। पूजा के भाई सुरेश के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। पुलिस को बताया गया कि तवेरा गाड़ी में दोनो को उठाकर ले जाया गया। इस बारे में पृथ्वी के परिवार को भी दो दिन बाद पता चला। आखिर रविवार शाम इस मामले में केस दर्ज कराया गया है। पुलिस ने अपहरण समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
पिता का कहना है कि बेटे को बुरी तरह पीटा गया और उसके हाथ पैर तोड़ दिए गए हैं। पुलिस ने कहा कि अभी लड़का और लड़की को बरामद नहीं किया जा सका है। फिलहाल पुलिस की एक टीम यूपी गई है। जल्द ही मामले का खुलासा करने की तैयारी है।
इसे भी पढ़े- दूसरी जाति की लड़की से लव मैरिज का विरोध कर रहा था जीजा, गुस्साए साले ने कर दिया खतरनाक काम, देखिए VIDEO
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।