जयपुर से दहला देने वाला दृश्य देखने को मिला, जहां एक कार साढ़े चार साल के बच्चे के ऊपर से गुजर गई। बच्चा किसी चमत्कार से बच गया। लेकिन उसकी दोनों जांघ की हड्डियां टूट गई है। कॉलर बोन का एक हिस्सा टूट गया है।
जयपुर. राजधानी जयपुर के सबसे पोश इलाकों में से एक मानसरोवर इलाके से बड़ी खबर है। मानसरोवर में साढ़े चार साल के बच्चे की जान जाते-जाते बची है , लेकिन उसके दोनों जांघ की हड्डियां टूट गई है । कॉलर बोन का एक हिस्सा टूट गया है । पसलियां चटक गई है और शरीर के अंदरूनी अंगों में गंभीर चोट है। सर में खून के थक्के जम गए हैं । बच्चे की हालत बेहद गंभीर है । उसकी गलती इतनी थी कि वह अपने घर के बाहर खेल रहा था और इस दौरान कार वाला उसके ऊपर से कार दौड़ता हुआ ले गया । मामला शिप्रा पथ थाने में दर्ज कराया गया है।
मासूम के दर्द से पूरा परिवार सदमे में...
पुलिस ने कहा कि एडवोकेट वैभव चौधरी के बेटे उज्जवल का एक्सीडेंट हुआ है । वह एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है। जिस गाड़ी से उसे कुचला गया वह किसी अशोक के नाम पर खरीदी गई है । वह जयपुर का ही रहने वाला है। वैभव चौधरी का कहना है बेटा बुरी तरह से घायल है , परिवार सदमे में है । हमने मुकदमा दर्ज कराया तो अननोन नंबरों से फोन आने लगे, फोन करने वालों ने कहा एक्सीडेंट होते रहते हैं, कोई बड़ी बात नहीं है ।कोई भी कदम उठाओ सोच समझ कर उठाना।
सब का लाडला था मासूम...अब झेल रहा दर्द
वैभव चौधरी ने पुलिस को कहा कि उसे लगातार धमकाया जा रहा है । परिवार पहले ही बच्चे की जान को लेकर बुरी तरह से डरा हुआ है ।उधर पुलिस का कहना है कि जिन नंबरों से फोन आया वह नंबरों की भी जानकारी जुटा जा रही है। वैभव चौधरी ने कहा बेटा अभी स्कूल जाना शुरू ही करने वाला था, वह सब का लाडला था, लेकिन अब उसकी हालत देखी नहीं जा रही है। इतने से बच्चे ने नई जाने किसी का क्या बिगाड़ा था । पुलिस ने कहा 6 अप्रैल को यह घटना हुई है। कल रात इसका मुकदमा शिप्रा पथ थाने में दर्ज कराया गया है और अब आज इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।