खुशखबरी से पहले क्रूर बना पति: गर्भवती पत्नी और 1 साल की बेटी को दी खौफनाक मौत?

Published : Apr 09, 2024, 04:21 PM IST
sikar news

सार

राजस्थान के सीकर जिले से दिल दहला देने वाली खबर है। जहां एक पति इतना बड़ा क्रूर निकला कि उसने अपनी गर्भवती पत्नी और एक साल की बेटी पर डीजल छिड़ककर आग लगा दी। हैरानी की बात यह है कि बीवी गर्भवती थी…जल्द खुशखबरी आने वाली थी।

सीकर. घटना राजस्थान के सीकर जिले से है। सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे में रामगढ़ थाना क्षेत्र में एक विवाहिता और उसकी एक साल की बच्ची को जिंदा जला दिया गया। विवाहित गर्भवती थी और कुछ ही सप्ताह में वह बच्चे को जन्म देने वाली थी , लेकिन पति ने दोनों की हत्या कर दी।‌ परिवार पर भी हत्या करने का आरोप है । पुलिस ने आज महिला के पति को हिरासत में ले लिया है।

1 साल की बेटी आरिया परिवार में सबकी लाडली थी

रामगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि तिहाय गांव में रहने वाली 24 साल की रिंकू की शादी 2 साल पहले आकाश सिंह के साथ हुई थी। उसकी 1 साल की बेटी आरिया परिवार में सबकी लाडली थी । रिंकू फिर से गर्भवती थी और जल्द ही मां बनने वाली थी । लेकिन आरोप है पति और ससुराल वालों ने मिलकर बहू पर डीजल डाला और उसे बेटी समेत जिंदा ही जला दिया।‌

जयपुर पहुंचने से पहले ही दोनों की मौत

दोनों को अधमरी हालत में सीकर से जयपुर लाया गया, लेकिन बीच रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया । रिंकू के साथ उसके होने वाले बच्चे ने भी दम तोड़ दिया । पुलिस ने बताया कि इस मामले में आकाश को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह जयपुर में रहकर एक रेडीमेड गारमेंट की दुकान में काम कर रहा था। उससे पहले वह अपने रिश्तेदार के यहां फलों की दुकान पर काम करता था । लेकिन पिछले 3 महीने से वह घर पर ही था और कोई काम नहीं कर रहा था। आए दिन परिवार में क्लेश होता था । अब इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैली हुई है।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की शाकिंग खबर: मौत का भयानक खौफ और 8वीं की छात्रा से हुई हैवानियत
जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह