राजस्थान के जयपुर शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां भले घर की महिला द्वारा एक शॉपिंग माल में ऐसा कांड कर दिया कि पूरी घटना CCTV में कैद हो गया वरना यकीन नहीं होता। वहीं घटना देखने के बाद मालिक ने तुरंत पुलिस बुला ली।
जयपुर (jaipur news). जयपुर में मालवीय नगर थाना इलाके में एक महिला ने पतंजलि स्टोर में शॉपिंग के दौरान तगड़ा कांड कर दिया। वह लगभग हर तीसरे दिन पतंजलि स्टोर आ रही थी और घी एवं अन्य सामान खरीदी थी। उसके बावजूद भी पिछले कई दिन से कुछ सामान लगातार गायब हो रहा था। 2 दिन पहले मालिक ने जब सीसीटीवी कैमरा देखा तो उसने तुरंत पुलिस बुला ली। मामले की जांच मालवीय नगर थाना पुलिस कर रही है।
शॉपिंग स्टोर में महिला ने की चोरी
पुलिस ने बताया कि अनिल यादव नाम के व्यक्ति का पतंजलि स्टोर है। नीचे स्टोर है और ऊपर पतंजलि चिकित्सा की जाती है। स्टोर अनिल यादव और उनकी पत्नी पूजा मिलकर संभालते हैं। अनिल ने पुलिस को बताया कि एक महिला जो अच्छे घर की लगती है, वह हर कुछ दिन में इस स्टोर में सामान खरीदने आती थी। 2 दिन पहले जब वह सामान लेने आई तो उसने घी के दो डब्बे चुरा लिए और अपने पजामे में छुपा लिया।
पकड़ी गई चोरी तो झगड़ा कर भागी
अनिल ने पुलिस को बताया कि वहां से पत्नी पूजा गुजरी तो उसे पता लग गया कि महिला ने सामान कपड़ों में छुपाया है। पूजा ने कपड़े चेक करने की कोशिश की तो उस महिला ने पूजा से झगड़ा करना शुरू कर दिया। अनिल यादव तुरंत दुकान पर पहुंचे तो उसने अनिल से भी मारपीट की और पति पत्नी को धक्का मारकर वह वहां से भाग गई। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।
मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन महिला को गिरफ्तार नहीं कर सकी। अनिल यादव ने अब पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सौंपा हैं और इस फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। पुलिस ने चोरी और मारपीट समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।
इसे भी पढ़े- चोरी करने के लिए दुकान में रोशनदान से घुसा चोर, फिर अंदर हुआ जोरदार स्वागत