राजस्थान में भारी बवाल के बीच भी नहीं रुका राइट टू हेल्थ बिल, विरोध के बाद भी पास हो गया बिल, देखें प्रोटेस्ट का VIDEO

Published : Mar 21, 2023, 04:47 PM IST
doctor protest

सार

राजस्थान के जयपुर शहर में जहां विधानसभा के बाहर 3 दिन से विरोध कर रहे डॉक्टर। इसके साथ ही पुलिस की लाठियां बरसाई, वाटर कैनन झेला लेकिन फिर भी नहीं रूका बिल। विधानसभा में बिल हो गया पारित। डॉक्टर बोले- विधानसभा के बाहर करेंगे आत्मदाह।

जयपुर (jaipur news). राइट टू हेल्थ बिल का विरोध कर रहे डॉक्टर के लिए बुरी खबर है। विधानसभा के नजदीक जहां पर डॉक्टर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, वही विधानसभा के अंदर आज राजस्थान सरकार ने राइट टू हेल्थ बिल पारित कर दिया। सरकार ने बिल में जो कमियां थी उसे दूर करने के बाद इसे लागू कर दिया और दोनों पक्षों की ओर से यह बिल पारित कर दिया गया। आज इस बिल के विरोध में राजस्थान में निजी अस्पतालों के डॉक्टर विधानसभा के नजदीक स्टैचू सर्किल पर प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने फिर से विधानसभा की ओर कूच करने की कोशिश की तो पुलिस ने उन पर फिर से लाठियां भांजी और वाटर केनन दागे।

डॉक्टरों की धमकी का नहीं पड़ा असर

डॉक्टर्स ने कहा कि अगर यह बिल पारित हो गया तो वे विधानसभा के बाहर आत्मदाह कर लेंगे, लेकिन डॉक्टरों की इस धमकी का सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ा। विधानसभा में यूडीएच मिनिस्टर शांति धारीवाल ने नियमानुसार बिल को पारित कर दिया। शांति धारीवाल ने कहा कि इस बिल में जो भी कमियां है उसे सरकार जल्द ही दूर कर देगी। यह बिल अस्पतालों के साथ-साथ मरीजों के लिए भी फायदेमंद रहेगा। सरकार इसके लिए इमरजेंसी फंड भी बनाकर रखेगी ताकि मरीजों को और अस्पतालों को किसी तरह का नुकसान ना हो।

प्राइवेट डॉक्टरों को सता रहा यह डर

उधर निजी डॉक्टर्स का कहना है कि यह बिल उनके काम को पूरी तरह से बंद कर देगा। अस्पतालों में कैश का लेनदेन खत्म हो जाएगा और भी कई परेशानियां डॉक्टर्स को भुगतनी पड़ेगी। यही कारण है कि राजस्थान भर के 3000 हॉस्पिटल पिछले 2 दिन से बंद हैं और इन हॉस्पिटलों के डॉक्टर और स्टाफ जयपुर में प्रदर्शन कर रहे हैं।

डॉक्टरों का ग्रुप बिल पर दी अपनी सहमति

2 दिन पहले सरकार के लिए सद्बुद्धि यज्ञ किया गया था। उसके बाद कल विधानसभा को घेरने की कोशिश की गई थी, लेकिन पुलिस ने लाठियां बरसाई थी। आज फिर से विधानसभा की ओर जाने की कोशिश की, लेकिन इसका भी कोई फर्क नहीं पड़ा और बिल पास हो गया। इस पर सरकार का कहना है कि निजी डॉक्टरों का एक बड़ा समूह इस बिल पर अपनी सहमति दे चुका है। अब जो विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं वे डॉक्टर अपनी मनमर्जी चाहते हैं। वह सरकार कभी पूरा नहीं होने देगी। अब आगे देखना यह होगा कि बिल के पारित होने के बाद डॉक्टर क्या नया कदम उठाते हैं।

इसे भी पढ़े- राजस्थान से सबसे बड़ी खबर: राइट टू हेल्थ बिल का विरोध कर रहे डॉक्टरों पर चली लाठियां, मचा हंगामा, देखें VIDEO

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी