बिना शादी पति के दोस्त की 'बीवी' बन गई ये महिला, शर्मनाक कांड का जो अंजाम हुआ वह बेहद दर्दनाक था

राजस्थान के टोंक जिले से शर्मनाक मामला आया है। जहां महिला के पति के पति के दोस्त से फिजिकल रिलेशन बन गए। जैसे ही शादी करने वाला  हसबैंड बाहर जाता तो दोस्त आता और पति की तरह संबंध बनाता। लेकिन महिला ने पति को भी खो दिया और दोस्त को भी खो दिया।

टोंक. खबर राजस्थान के टोंक जिले से है। दोस्त की पत्नी के साथ दोस्त ही मौज मार रहा था। दोस्त को पता चला तो दोस्ती दुश्मनी में बदल गई। दुश्मनी यहीं खत्म नहीं हुई। दुश्मनी एक युवक की मौत पर खत्म हुई। अब पुलिस ने दोस्त की हत्या के आरोप में दोस्त को अरेस्ट कर लिया है। महिला ने अपने पति को भी खो दिया और उसके दोस्त को भी खो दिया। अब वह अकेली रह गई। मामला टोंक जिले के सोप कस्बे का हैं ।

जब सड़क से चिपकी हुई थी मस्तराम की लाश

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि पांच दिन पहले सोप कस्बे में रहने वाले मस्तराम की लाश मिली थी सड़क पर। उसकी बाइक चकनाचूर थी और बाइक सवार मस्तराम की लाश सड़क से चिपकी थी। पुलिस इसे हादसा मान रही थी लेकिन कुछ क्लू थे उन पर काम करने लगी पुलिस। पता चला कि ट्रैक्टर से उसे कुचल गया। जिस ट्रैक्टर से कुचल गया वह ट्रैक्टर सुरेन्द्र नाम का युवक चला रहा था। थोड़ी और जांच हुई तो पता चला कि सुरेन्द्र और मस्तराम गहरे दोस्त थे। बस यहीं से पुलिस का शक यकीन में बदलना शुरू हो गया।

यूं दोस्त से मस्तराम की पत्नी के बन गए फिजिकल रिलेशन

सुरेन्द्र को कल पुलिस ने धर लिया। उसने पुलिस को बताया कि वह और मस्तराम अच्छे दोस्त थे। एक साथ पहले दोनो में झगड़ा हो गया। कारण था मस्तराम की पत्नी....। पुलिस ने बताया कि सुरेन्द्र और मस्तराम की पत्नी के बीच मे रिलेशन थे। कई बार संबध भी बनाए और कई बार बाहर भी गए घुमने फिरने के लिए। मस्तराम और सुरेन्द्र दोनो पड़ोसी थे। इसका पता कुछ दिन के बाद मस्तराम को चल गया तो उसने सुरेन्द्र से दोस्ती तोड़ दी और फिर से ऐसा करने पर जान लेने की धमकी दे दी। पत्नी को भी जमकर पीटा।

ट्रैक्टर से रौंदकर दी आशिकी में भयानक मौत

सुरेन्द्र टोंक से जयपुर आ गया और दोस्ती खत्म हो गई। लेकिन वह लगातार मस्तराम की पत्नी के संपर्क में रहा। कुछ दिन पहले वह वापस से टोंक चला गया । फिर से मस्तराम की पत्नी के पास जाने लग गया। पांच दिन पहले मस्तराम सोप कस्बे के बाहर से गुजरता हुआ दिखाई दिया अपनी बाइक से। सुरेन्द्र ट्रैक्टर से आ रहा था। दोनो में विवाद हुआ और सुरेन्द्र ने ट्रैक्टर से मस्तराम की हत्या कर दी उसे रौंद दिया और फरार हो गया। आखिर उसे दबोच लिया गया है। सारा केस खुल गया है।

यह भी पढ़ें-4 बेटों-पति को अपने हाथों से टुकड़े-टुकड़े करने वाली इस महिला को जज ने दी खौफनाक सजा, फूट-फूटकर रोती रही

Share this article
click me!

Latest Videos

जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina