सार
राजस्थान में साल 2017 के सबसे चर्चित हत्याकांड में हत्यारिन महिला को अलवर कोर्ट ने आजीवन जेल की सजा सुनाई है। ताइक्वांडो खिलाड़ी संतोष शर्मा 11 साल छोटे लड़के के प्यार में इतनी अंधी हो गई थी कि उसने अपने पति, 3 बेटों और 1 भतीजे की हत्या कर दी।
अलवर (राजस्थान). अपने से 11 साल छोटे युवक के साथ प्रेम करने के बाद उसके साथ जीवन बिताने का सपना पूरा करने के लिए इस महिला ने अपने चार बच्चों को काट दिया। पति को भी मौत की नींद सुला दिया। पांचों की लाश के टुकड़े टुकडे करने के बाद उनके साथ ही कमरे मंे सो गई और उसके बाद अगले दिन फरार हो गई। पुलिस ने इस केस में जांच पड़ताल की और आखिर कोर्ट में मामला पहुंचा। कोर्ट ने आज इस मामले में चारों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है । यानि चारों मरते दम तक जेल में रहेंगे। जघन्य हत्याकांड राजस्थान के अलवर जिले से है।
ये है पूरा मामला, फिल्मी कहानी से कम नहीं है ये लव स्टोरी....
2 अक्टूबर की रात संतोष ने रात को 1रू00 बजे अपने घर का मुख्य दरवाजा खोला था। उसके बाद उसका प्रेमी जैकी ए जैकी का दोस्त दीपक और 19 साल का कपिल भी वहां आया। संतोष ने पूरी प्लानिंग के तहत पति और बच्चों के लिए जो खाना बनाया था उसमें हल्के नशा मिला दिया था। सबसे पहले चारों ने मिलकर पति बनवारी लाल शर्मा का गला काट दिया । पुलिस को पता चला कि बनवारी लाल शर्मा का गला खुद संतोष शर्मा यानी उसकी पत्नी ने काटा था । उसके बाद मां ने अपने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर 17 साल के मोहित ए 15 साल के हैप्पी और 12 साल के अज्जू को भी मार दिया । तीनों के गले मा ने अपने हाथ से काट डाले । वह यहीं नहीं रुकी पास ही 10 साल का उसका भतीजा निक्की भी सो रहा था निक्की की भी हत्या कर दी गई। यह सब कुछ तय प्लानिंग के अनुसार किया गया था । कहीं भी कोई निशान नहीं आए इसके लिए पहले ही दस्ताने खरीद लिए गए थे ।
बार-बार पुलिस के सामने कहती रही एक ही बात
पुलिस को जब सूचना मिली तो पुलिस ने कुछ ही दिनों में चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना था कि संतोष शर्मा हर बार यही कहती रही कि वह बेकसूर है । जैकी और उसके साथियों ने मिलकर ही परिवार की हत्या की और उस पर भी हमला करने की कोशिश की। लेकिन जब पुलिस ने उससे पूछा कि जैकी और बनवारीलाल शर्मा के बीच में क्या खुन्नस थी तो इसका जवाब वह नहीं दे सकी ।
राजस्थान का है सबसे खतरनाक और चर्चित हत्याकांड
पिछले 6 साल के दौरान कई बार ट्रायल हुए और कोर्ट ने सभी पक्षों को सुना । आज चारों आरोपियों को कोर्ट ने दोषी मान लिया है और कल सजा पर फैसला होगा । सरकारी वकील ने चारों लोगों के लिए फांसी की मांग की है। 2 अक्टूबर 2017 को हुए इस जघन्य हत्याकांड की पूरे राजस्थान में कई दिनों तक चर्चा रही थी ।एक मां और पत्नी का यह रूप देखकर हर कोई शॉक्ड था। कोर्ट ने सोमवार को उनको दोषी माना और आज उनको सजा सुना दी।