मां की शर्मनाक हरकत देख सनक गया बेटे का दिमाग, फिर कमरे में चाकू-रिवाल्वर, सरिया सब खून में सने मिले

राजस्थान के बीकानेर शहर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक लड़के ने अपनी मां को उसके प्रेमी और उसके दोस्त के साथ देखा। इतना देखते ही वह खूंखार बन गया और पंद्रह मिनट में चाकू, रिवाल्वर और सरिया से इतने हमले किए कि पूरा कमरा खून से सन गया।

 

बीकानेर (bikaner news). हमारा समाज किस दिशा में जा रहा है, कुछ ऐसा सवाल आपके दिमाग में इस खबर को पढ़ने के बाद आएगा। लिव इन सिस्टम आने के बाद नैतिक मूल्यों का पतन इतनी तेजी से हो रहा है कि राजस्थान में शायद ही कोई दिन ऐसा बीतता हो जिसमें अवैध रिश्तों के कारण खून नहीं बहता हो। एक मामला बीकानेर जिले से सामने आया है। पुलिस ने तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है। तीनों ही गंभीर हालात में हैं। उनमें से एक महिला है और दूसरा उसका प्रेमी है। तीसरा प्रेमी का दोस्त है। उन पर हमला महिला के बेटे ने किया है। बीकानेर जिले की नया शहर पुलिस इस केस की जांच कर रही है।

Latest Videos

बेटे को मिली थी मां के लिव इन रिलेशन की जानकारी

पुलिस ने बताया कि बीती रात लक्ष्मी, राहुल और प्रभुदयाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लक्ष्मी के बेटे हंसराज और उसके दोस्तों ने तीनों पर हमला किया है। लक्ष्मी अपने प्रेमी प्रभु दयाल के साथ एक साल से लिव इन में रह रही थी। परिवार में उसका विवाद चल रहा था। इस बारे में बेटे इंसराज को कुछ दिन पहले ही जानकारी मिली थी। उसने अपनी मां से बात की लेकिन मां ने साथ आने से इंकार कर दिया।

मां को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख कर दिया खौफनाक काम

बीती रात हंसराज ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी मां को उसके प्रेमी के घर पकड़ लिया। मां, उसका प्रेमी और प्रेमी का दोस्त तीनों वहां थे और आपत्तिजनक हालात में थे। बेटे ने वहां जाते ही जेब से चाकू निकाला और मां पर धड़ाधड़ कई वार कर दिए। प्रभुदयाल ने हंसराज को काबू करने की कोशिश की तो हंसराज ने प्रभुदयाल को गोली मार दी। राहुल जो कि प्रभुदयाल का दोस्त था, उसने भी हंसराज को पकड़ा तो हंसराज ने उसे चाकू मार दिया। हंसराज के दोस्तों ने भी राहुल को सरियों से पीट दिया। तीनों को खून से लथपथ छोड़कर हंसराज और उसके दोस्त भाग गए। तीनों को ट्रोमा में भर्ती कराया गया है।

इसे भी पढ़े- शादीशुदा गर्लफ्रेंड के बॉयफ्रेंड को रोंगटे खड़े कर देने वाली सजा, क्ररता ऐसी की आखिरी सांस तक रखेगा याद

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश